उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भाजपा छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित सभी सांसदों को दी शुभकामनाएं

भाजपा के सभी कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के लिए संकल्पित हैं : उपमुख्यमंत्री साव

रायपुर : उपमुख्यमंत्री अरुण साव गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों का अभिनंदन किया। साथ ही साव ने भाजपा के सभी 10 नवनिर्वाचित सांसदों को छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा के लिए शुभकामनाएं दी।

इसके बाद उपमुख्यमंत्री भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में उन्होंने लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले देवतुल्य कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

साव ने कहा कि, भाजपा के हम सभी कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प को पूरा करने संकल्पित हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!