न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले में कलेक्टर ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में हल्का बरहपान पटवारी राजपति रावत और हल्का पटवारी गिधेर चके्रश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई द्वितीय चरण के तहत जिलें में लंबित फार्मर आईडी बनाने के कार्य में प्रगति की कमी के कारण की गई है।
कलेक्टर ने निर्देश दिए थे कि फार्मर आईडी बनाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जाए और शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जाए। इसके लिए कैम्प भी आयोजित किए गए थे, और प्रत्येक दिन के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए थे। लेकिन संबंधित पटवारियों की प्रगति बहुत ही कम रही, और नक्शा तरमीम व ई-केवाईसी की प्रक्रिया भी संतोषजनक नहीं थी
इस पर कलेक्टर ने मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत इन दोनों पटवारियों को निलंबित कर दिया।