न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले में करीब 02 महीने से श्रमिकों को मनरेगा का पेमेंट नहीं मिला है जबकि जिले में कुछ ऐसे परिवार हैं जो प्रतिदिन मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए मजबूर हैं ज्यादातर लोग केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही मनरेगा योजना में कार्य कर अपना परिवार चलाते हैं लेकिन 2025 में इन मजदूरों के मजदूरी का भुगतान नहीं हो पा रहा है जबकि अभी तक के रिकॉर्ड में होली दीवाली जैसे प्रमुख त्योहारों से पहले इन श्रमिकों के मजदूरी का भुगतान हो जाया करता था लेकिन इस बार ऐसा होता नहीं दिख रहा है मजदूरों द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में ही मनरेगा योजना में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं लेकिन 14 मार्च को होली है और 13 मार्च हो गया अभी तक मनरेगा का पेमेंट नहीं आया है।
होली पर रंग गुलाल पिचकारी एवं आए हुए अतिथियों के स्वागत सत्कार के लिए कई व्यवस्थाएं करनी पड़ती है परंपरागत अच्छे भोजन पकवान बनाए जाते हैं जिसमें आए हुए रिश्तेदार टोला पड़ोसी यार दोस्तों एवं परिवार के साथ बैठकर होली का आनंद लिया जाता है पेमेंट नहीं होने से किसी भी प्रकार की व्यवस्था करना मुश्किल होगा उनका कहना है कि 02 महीने से मनरेगा का एक भी पेमेंट नहीं हुआ है अभी तक यह उम्मीद की जा रही थी की होली तक हमारे मजदूरी का पेमेंट हो जाएगा लेकिन कल होली है और आज तक पेमेंट नहीं आया है अब होली की व्यवस्था कैसे होगी इस बात को लेकर मजदूर चिंतित हैं जाहिर सी बात है कि महीने भर काम करने के बाद भी त्यौहार पर पैसा ना मिले तो फिर त्यौहार कैसे मनाया जाएगा मनरेगा के पेमेंट को लेकर सरपंचों के यहां मजदूरों की लग रही लम्बी लाइनें सरपंच के समझाइश देने के बाद निराश होकर घर वापस लौट रहे श्रमिक।