न्यूज़लाइन नेटवर्क, स्टेट ब्यूरो
रायपुर : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ,भारत सरकार की स्वायत्त संस्था नेहरू युवा केन्द्र संगठन , छत्तीसगढ़ और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधन में कल 5 जुलाई ,2024 को राज्य स्तरीय युथ असेंबली का आयोजन छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन रायपुर में किया जाएगा| इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और विशिष्ठ अतिथि के रूप में केदार कश्यप , कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन होंगे। साथ ही कार्यक्रम में UNICEF चीफ़, विल्यम जी भी उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा की जानकारी देते हुए नेहरू युवा केन्द्र संगठन , छत्तीसगढ़ के राज्य निदेशक श्रीकांत पांडे ने बताया कि यह देश का पहला यूथ असेंबली होगा जिसका आयोजन आज किया जाएगा | ‘क्लाइमेट चेंज फॉर युथ’ की थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के 146 ब्लाकों से लगभग 200 युवा प्रतिभागी भाग लेंगे जिनमे 16 युवा वक्ता जलवायु परिवर्तन की समस्या पर अपने विचार रखेंगे| इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा नेतृत्व को बढ़ावा देना तथा युवाओं में राजनैतिक समझ को विकसित करना है ।
विदित हो कि राज्य स्तरीय युथ असेंबली कार्यक्रम से पूर्व विकासखंड एवं जिला स्तर पर भी यह कार्यक्रम आयोजित किए हुए हैं जहां से चयनित युवा वक्ता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे |
यूथ असेंबली का भी आयोजन
उपरोक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के 16 जिले से चुनिंदा युवाओं के द्वारा मॉक यूथ असेंबली का भी आयोजन किया जाएगा |
मॉक पार्लियामेंट में “यूथ फॉर क्लाइमेट चेंज ” विषय पर यूथ असेंबली का आयोजन किया जाएगा |
राज्य निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन , छत्तीसगढ़ श्रीकांत पांडे ने बताया की इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं के द्वारा क्लाइमेट चेंज विषय पर अपनी