कन्नौज : नगर में ताजिया (मोहर्रम) का त्यौहार आज सारे नगर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया और सारे नगर में मातमी धुन के साथ जुलूस निकाला गया।
आज नगर में ताजिया (मोहर्रम) का जुलूस मातमी धुन के साथ अपने हुसैन की यादगार में ताजिया निकालें गए। सर्वप्रथम रात्र में ताजियों की जो जगह निश्चित है वहां ताजियों को रखा गया। रात्रि में ताजियों पर लोगों ने फातिया चढ़ाई और अपने परिवार के लिए अल्लाह ताला से दुआएं मांगी सारी रात मातमी धुन पर शोक मनाया गया। सुबह सारे ताजियों को इमाम चौक पर रखा गया। उसके बाद 2:00 की नमाज अदा करने के बाद ताजिओ का जुलूस मातमी धोनो के साथ मेन मार्केट होते हुए बजरिया, होरी मोहल्ला, टंकी वाली गली के रास्ते से होते हुए चौखटा चौराहा से तालाब कला मोहल्ला होते हुए चंदन सैयद बाबा के मजार के पास लगे हुए कब्रिस्तान मैं दफन किया गया।
नगर अध्यक्ष का सहयोग
नगर अध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों को निर्देश देकर पूरे नगर की सफाई व्यवस्था चकाचौध करवाई और पूरे नगर में छूना डलवाया गया और नगर अध्यक्ष का जुलूस में पूरा सहयोग रहा। ताजियों के जुलूस में फोर्स ने भी अपनी ताकत दिखाई पूरे नगर में सभी चौराहों पर एवं जिस रास्ते से जुलूस निकाला जा रहा था। उन रास्तों पर फोर्स पूरी तरह से मुस्तैद रहा और सीओ साहब की गाड़ी पूरे नगर में घूमती रही और ताजियों के जुलूस के समय पर पूरे नगर की लाइट को बंद कर दिया गया। जिसका कारण ताजिया निकलने मे असुविधा न हो।
बच्चों ने उठाया ताजियों का पूरा आनंद
मोहर्रम के जुलूस में लोगों ने जगह-जगह पर टेंट लगा रखे थे जिसमें कहीं पर पानी तो कहीं बिरयानी लगा रखी थी और जगह-जगह पर फल,नमकीन, बिस्कुट आदि के टेंट लगे हुए थे। जिनका लुप्त बच्चे, बूढ़े, नौजवान, महिलाएं आदि इन सभी चीजों का आनंद ले रही थी। इस नगर के ताजियों को देखने के लिए पड़ोस के गांव के लोग भारी संख्या में आते हैं और पूरे जिले में शांति पूर्ण त्यौहार मनाया गया।