धर्मेंद्र मिश्रा, न्यूज़लाइन नेटवर्क प्रतापगढ़ :
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-‘‘पर ड्राप मोर क्राप’’(माइक्रोइरीगेशन) योजना वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण को कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी प्रतापगढ़ के कैम्पस में आयोजित किया गया है जिसमें कृषकों को सिंचाई के बारे में वैज्ञानिकों द्वारा तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी। जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा द्वारा जनपद के आये हुए कृषकों तथा वैज्ञानिकों का अभिनन्दन करते हुए कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। गोष्ठी में डॉ0 अतुल कुमार यादव कुमारगंज विश्वविद्यालय अयोध्या ने लगातार गिरते जल स्तर को बनाये रखने के लिए ड्रिप एवं स्प्रिंकलर पद्धति अपनाने की सलाह दी। डॉ0 भाष्कर शुक्ला कृषि वैज्ञानिक के0वी0के0 कालाकांकर ने बागवानी फसलों में ड्रिप/स्प्रिंकलर पद्धति के महत्व पर चर्चा किया तथा डॉ0 अखिलेश कुमार श्रीवास्तव मुख्य वैज्ञानिक के0वी0के0 कालाकांकर प्रतापगढ़ ने रासायनिक खाद एवं उर्वरक का प्रयोग ड्रिप/स्प्रिंकलर पद्धति से करने की सलाह दी। अन्त में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा विभाग में सचांलित समस्त योजनाओं पर प्रकाश डाला और लोगों से आहवान किया कि आप स्वंय के साथ अन्य लोगों को भी उद्यान विभाग की योजनाओं के बारे में बताये। कार्यक्रम का संचालन मो0 फाजिल उद्यान निरीक्षक द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार योजना प्रभारी तथा विभाग के समस्त कर्मचारी मौजूद थे।