न्यूज़ लाइन नेटवर्क, प्रतापगढ़ :
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एम0 शुक्ला ने बताया है कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत घर-घर भ्रमण करके क्षय रोगियों की खोज के लये विशेष अभियान जनपद में 23 नवम्बर से 05 दिसम्बर 2023 (10 कार्य दिवसों) तक चलाया जायेगा। उन्होने बताया है कि क्षय रोग से ग्रसित व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी जांच व उपचार कराया जायेगा। जिले की जनसंख्या का 20 प्रतिशत आबादी को एक्टिव केस फाइडिंग से आच्छादित करते हुये अत्याधिक संवेदनशील जनसंख्या को सम्भावित टीबी के मरीजों की खोज के उपरान्त उनकी जांच व उपचार किया जाना है। अभियान में जनपद के सभी 17 ब्लाकों एवं 01 अर्बन क्षेत्र पर 692700 की आबादी पर कार्यक्रम चलाया जायेगा जिसमें 272 टीमें लगायी गयी है जो घर-घर जाकर टीबी के लक्षण जैसे दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार, वजन कम होना, भूख न लगना, बलगम में खून आना आदि लक्षण वाले मरीजों की स्क्रीनिंग कर चिन्हित करेगी एवं टीमों के पर्यवेक्षण के लिये 68 सुपरवाइजर तैनात किये गये है जो कि इनके कार्यो का सत्यापन करेगें। एक सुपरवाइजर द्वारा 04 टीमों का पर्यवेक्षण किया जायेगा। सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्र से लगभग इकट्ठ कर नजदीकी माइक्रोस्कोपी सेन्टर पर पहुॅचायेगी। बलगम धनात्मक पाये जाने पर रोगी का इलाज 48 घंटे में प्रारम्भ कर दिया जायेगा तथा सभी मरीजों को निःक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत रूपये 500 प्रतिमाह उपचारित होने तक उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से स्थानान्तरित किया जायेगा।