वन कर्मियों की मिलीभगत से काटे जा रहे सागवान अवैध की लकड़ी

शिव शंकर द्विवेदी, न्यूज़लाईन नेटवर्क, ब्यूरो चीफ-बलरामपुर :

वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से कई जगह अलग अलग स्थानों पर सागवान की लकड़ी काटा जा रहा है।
यही नहीं लकड़ी माफिया वन विभाग की मिली भगत से वन विभाग के पेड़ो को भी काटने में नहीं चूक रहे है जब इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को जाता है तो बनकटवा रेंज विभाग के कर्मचारी वन माफिया को बचाने में लग जाते हैं ताजा मामला थाना हरैया सतघरवा व रेंज बनकटवा के अंतर्गत बाकी महादेव के अध्याय प्रसाद प्रधान के बगीचे के बगल का है।

3 महीना कुछ लकडी पर हुई थी कार्यवाही उसी के आड़ में अब नए सागवान की लकड़ी काटकर इकट्ठा किया गया तो रेंज अफसर बता रहे हैं कि इस पर हुआ है कार्यवाही सूत्र बता रहे हैं कि जिस लकड़ी पर हुआ था कार्यवाही वह सागवान की लकड़ी माफिया द्वारा बाहर भेज दिया गया है अब बनकटवा रेंज के अधिकारी बता रहे हैं की वही लकड़ी और वन माफिया पर नहीं हो रही कार्यवाही पूछने पर उल्टा रेंजर कोई जवाब सीधी तरह से नहीं दे रहे हैं उल्टा हम पर ही आरोप लगाया जा रहा है आता जिला महोदय से सादर निवेदन है इससे केस में उचित कार्यवाही करवाई जाए

Leave a Reply

error: Content is protected !!