नाबालिग लड़की के बलात्कारी को फांसी की सजा दो – हिन्दू महासभा

स्टेट हेड- मनोज कुमार शर्मा :
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने बारह वर्ष की नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोपी समाजवादी पार्टी नेता मोइन खान पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से एक माह के अंदर फांसी की सजा देने और बलात्कारी को फांसी की सजा के फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायिक निर्णय को किसी भी कोर्ट में चुनौती देने के अधिकार से वंचित करने की मांग की है।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया हिन्दू महासभा बलात्कारी को फांसी की सजा और पीड़िता को न्याय के साथ राज्य सरकार से आर्थिक सहायता दिलवाने का संकल्प लिया है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर बरसते हुए कहा कि उसके कार्यकर्ता स्वर्गीय मुलायम सिंह के ” इस उम्र में बच्चों से गलती हो जाया करती है ” के संदेश को आत्मसात कर बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दे रहे हैं।
हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी ने बलात्कार प्रकरण पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के सांसदों के जीतने से उत्पाती और अपराधिक तत्वों का मनोबल बढ़ा है। उत्तर प्रदेश एक बार फिर बलात्कार प्रदेश और अपराधियों का प्रदेश बनने की दिशा में अग्रसर है। हिन्दू महासभा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की अपराधिक और बलात्कारी मनोवृति का विरोध करेगी।
डॉक्टर गीता रानी ने मुख्यमंत्री योगी से पीड़िता की मां के मिलने के बाद पुलिस और अधिकारी आरोपी बलात्कारी मोइन खान के जमीन की पैमाईश करने पहुंचे जो किसी बड़े निर्णय और एक्शन का प्रतीक है। पूरा कलंदर थाना के एस ओ और भदरसा चौकी के इंचार्ज को सस्पेंड किया जाना दर्शाता है कि योगी शासन में किसी भी अपराधी और उसके सहयोगियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाता है।
हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने बलात्कारी को फांसी की सजा दिलवाने के लिए जन अभियान आरंभ करने का ऐलान करते हुए कहा कि रविवार 4 अगस्त को प्रदेश मंत्री राकेश दत्त मिश्र के नेतृत्व में हिन्दू महासभा अयोध्या जिला पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल पीड़िता और उसके परिवार से मिलेगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!