रिपोर्ट – मोनीश ज़ीशान (वैशाली) :
तिरहुत स्नातक क्षेत्र से निवर्तमान विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर के लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद खाली हुए सीट पर उपचुनाव की सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। सभी पार्टियों एवं स्वतंत्र उम्मीदवारों द्वारा
तिरहुत क्षेत्र के चारों जिले वैशाली, मुजफ्फरपुर ,सीतामढ़ी, शिवहर में स्नातकों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया में जोर-शोर से जुट गए हैं। प्रत्याशियों ने जोर आजमाइश भी शुरू कर दी है ।इसी करी में जन सुराज पदयात्रा के प्रणेता प्रशांत किशोर की उपस्थिति में मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत तुर्की कैंप में पांच संभावित उम्मीदवारों की घोषणा की गई। इसकी जानकारी देते हुए वैशाली मुख्य प्रवक्ता डॉ विनय पासवान ने कहा कि सम्भावित पांच उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, जिसमें वैशाली के चर्चित शिक्षाविद अमर कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर से डॉ विनायक गौतम ,डॉ अनुज चौधरी, प्रणव कुमार, अरुण कुमार शामिल है। हजारों जनसुराजी कार्यकर्ताओं के बीच प्रशांत किशोर ने सभी को अपना-अपना परिचय एवं अपनी विशेषता बताने को कहा, जिसमें सभी ने अपने द्वारा किए गए कार्यों की संक्षिप्त परिचय रखा। वैशाली से अमर कुमार सिंह ने कहा कि उनके द्वारा लगभग 20 वर्षों से प्रतियोगी छात्रों को नि:शुल्क तैयारी कराने तथा हजार से 1500 प्रतिभागी को विभिन्न पदों पर चयन होने की जानकारी दी ,जिसे उपस्थित सभी लोगों ने कर्तव्य ध्वनि से स्वागत किया। इसी प्रकार सभी उम्मीदवारों ने अपनी अपनी विशेषताएं रखी। सभी पांचो उम्मीदवारों में से एक महीने बाद दो सितंबर को एक उम्मीदवार की फाइनल उम्मीदवारी घोषित की जाएगी । इससे पूर्व सभी उम्मीदवारों को अधिक से अधिक स्नातक पास व्यक्तियों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का टास्क दिया गया ।साथ ही साथ प्रत्येक उम्मीदवार अपने क्षेत्र में जन सुराज के 5000 सदस्य भी बनाएंगे। पांच उम्मीदवारों में से सिर्फ एक उम्मीदवार ही घोषित होंगे, जिन्हें जन सुराज के नियम अनुकूल सभी को तन मन के साथ उन्हें जिताने का हर संभव कोशिश करना होगा ।इस मौके पर जन सुराज प्रणेता प्रशांत किशोर ने कहा जिसे हमने उम्मीदवार बनाया है ,उसे हारने नहीं देंगे ,जिस पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जोरदार ताली के साथ अभिवादन किया ।इस मौके पर वैशाली जिले से जिला सभापति लालदेव कुशवाहा, जिला अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, प्रवक्ता सुधीर मालाकार, अभियान समिति के जिला हाजीपुर अनुमंडल अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह , उपाध्यक्ष मोनीश ज़ीशान, महुआ अनुमंडल अध्यक्ष अरशद हुसैन ,महनार अनुमंडल अध्यक्ष खन्ना सिंह, अभियान समिति पातेपुर संयोजक अवधेश पासवान, जिला संरक्षक चंद्रदेव सिंह ,राम नारायण सिंह ,महिला जिला अध्यक्ष अलका सिंह, श्वेता पांडे, सुधीर शुक्ला ,कृष्णा सोनी,रत्नेश कुमार,महंत अखिलेश दास सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।