जिले के शराब दुकानों में चल रही ओव्हर रेट के मामलों में आखिर ठगी करने वाले प्लेसमेंट कर्मचारियों पर अधिकारी मेहरबान क्यूं ?

न्यूजलाइन नेटवर्क , स्टेट ब्यूरो

कोंडागांव : छत्तीसगढ मे सत्ता परिवर्तन के बाद भी शराब दुकानों में ओव्हर रेट का सिलसिला बदस्तूर धडल्ले से चल रहा है जिसमे मदिरा प्रेमी उपभोक्ताओं को एमआरपी से अधिक दर पर शराब बेचा जा रहा है। बात करते हैं हम कोंडागांव जिले के कोंडागांव और फरसगांव अंग्रेजी शराब दुकानों की जहां से ग्राहक को एमआरपी से ओव्हर रेट में शराब बेचने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोंडागांव के विदेशी शराब दुकान में ओव्हर रेट का दबंगों द्वारा बाजार
चलाया जा रहा है जिसे लेकर कोंडागांव आबकारी विभाग
सवालों के दायरे में हैं, कोंडागांव जिले से ओवररेटिंग का मामला सामने आने लगा है, जहां एक वीडियो में मदिरा प्रेमी दुकान में अपनी पसंद की शराब खरीदने पहुंचता है और प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा नियुक्त कर्मचारी द्वारा उस ग्राहक को एमआरपी दर से अधिक दर पर उस शराब को बेचता साफ नजर आ रहा है । एक के बाद एक ओवररेटिंग के मामले सामने आने लगे हैं, कोंडागांव के जिला मुखायल में इस ओवरेटिंग के गंदा खेल को खेलकर शराब खरीदने वाले उपभकताओं से अवैध उगाही की जारी है, इस खेल में जिला के अधिकारी से लेकर सुपरवाइजर की मिलीभगत को इनकार नहीं किया जा सकता है ।

जिले में कैप्टन प्लेसमेंट कंपनी और आबकारी अधिकारियों की मनमानी थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, कार्यवाही तो दूर की बात है अधिकारी इस मामले की जानकारी तक लेना उचित नहीं समझ रहे हैं। कोंडागांव में एक के बाद एक ओवररेटिंग के मामलों ने आबकारी विभाग को कटघरे में ला खड़ा कर दिया है, कोंडागांव के वायरल वीडियो में कस्टमर सेल्समेन से फ्रंट लाइन बाटल का रेट पूछता दिख रहा है। जिस पर सेल्समैन द्वारा 880 रुपये कीमत बताया जा रहा है। जबकि इसकी सरकारी एमआरपी दर 680 रुपया है, यानी 200 रुपए अधिक कीमत की वसूली की जा रही है वहीं एक और दुकान की बात करें तो जिले में ही स्थित फरसगांव विदेशी मंदिरा दुकान में फ्रंट लाइन हाफ एमआरपी 340 रुपया है उसे 450 रुपया में दिया जा रहा है, यानी 110 रुपया प्रति नग में अधिक की वसूली की जा रही है ।

कोंडागांव विदेशी मंदिरा दुकान में सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ रविन्द्र पांडे हैं और वहीं उनके भाई फरसगांव विदेशी मंदिरा दुकान में अरविंद पांडेय सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं, दोनो सुपरवाइजर अधिकारी के मिलीभगत तथा राजनीतिक धौंस दिखाकर काफी समय से इस खेल को अंजाम दे रहे हैं, कोंडागांव जिले में कैप्टन कंपनी (प्लेसमेंट) की टीम काम कर रही है। जिसकी मनमानी खुलकर सामने आने लगी है, कैप्टन कंपनी के इशारे पर यहां सेल्समेन बोतल में लगी एमआरपी स्क्रैच कर ग्राहकों के आंखों में धूल झोकने का काम कर रहे हैं और मनमानी कीमत लेकर
शराब खरीदी करने वाले उपभोक्ताओं को ठग रहे हैं।


कोंडागांव जिले में विदेशी मदिरा दुकान में ओव्हर रेट का खेल इस कदर खेला जा रहा है कि इनको किसी का खौफ नहीं है वहीं विभाग भी मौन धारण किए बैठा है।


जिला प्रशासन के नाक के नीचे चल रहे इस काले व्यापार पर अंकुश नहीं लगाया जाना कहीं न कहीं विभाग की उदासीनता के साथ संलिप्तता को भी दर्शाती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!