न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छटन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा विश्व हाथी दिवस ,तिरंगा यात्रा ,विश्व नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl जिसमें कार्यक्रम मोहन उपाध्याय ने बताया कि पर्यावरण एवं उसकी संरक्षण की महत्ता को बनाए रखने के लिए विश्व हाथी दिवस कार्यक्रम का आयोजन पहली बार 12 अगस्त 2012 को पेटीसिया द्वारा आयोजित किया गया था हाथी पृथ्वी का सबसे बड़ा जीवंत पशुओं में से एक हैl पर्यावरण की संतुलन में हाथियों की भूमिका निश्चित रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है यह वृक्षों के बीजों को भी बोनेमें मदद करता हैl तथा वनस्पतियों का विकास में भी मदद करता हैl हाथी दादा हाथी दादा के नाम से कविताएं गए करते थे हाथी मेरा साथी इस प्रकार के गीतों से पर्यावरण की जागरूकता का अपने संदेश देने का प्रयास किया गयाl इसी कड़ी में नशा मुक्ति के लिए नशा है खराब जिंदगी को करती है बर्बाद नशा मुक्ति अभियान न मेंशा न करने का शपथ ग्रहण प्राचार्य ए . डी.आंचल द्वारा छात्र-छात्राओं को कराया गयाl
राष्ट्रीय योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा घर-घर तिरंगा हर-हर तिरंगा घर-घर जाना है तिरंगा अभियान चलाना है के नारे के साथ ग्राम भ्रमण किया घर-घर तिरंगा फहराने के लिए संदेश दिए तिरंगा झंडा हमारे देश का स्वाभिमान आन बान और शान है l
शानको बनाए रखना हमारा परम कर्तव्य है इस अवसर पर कविता पाठ में सेवक राम निबंध लेखन में चंद्रसेन पर्यावरण एवं नशा मुक्ति पर भाषण में भगवती पटेल तितली लक्ष्मी कविता ने हिस्सा लियाl इस अवसर पर के पी डाहीरे, लालाराम घृतलहरे, उमाकांत मिरी,अमीन सोनवानी, मीरकंठ साहू, अशोक सियारे, सुषमा गुप्ता, ज्योति सिंह, एलएन जोशी, राजकुमारी बंजारे, दयालुदास मानिकपुरी जेठू साहू संतोष सप्रे उपस्थित रहेl. कार्यक्रम का संचालन दल नायक राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सेवक साहू द्वारा किया गयाl