संवाददाता राजन जायसवाल कोन।
कोन / सोनभद्र -जनपद सोनभद्र के शिक्षामित्रों ने 5 सितंबर 2024 को लखनऊ में ऐतिहासिक प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी गयी है। उक्त के संबंध में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री दिलीप कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सोनभद्र के सभी शिक्षामित्र नियमित शिक्षक बनाए जाने की मांग को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। उनके जोश और ऊर्जा से भरी यह मुहिम, शिक्षामित्रों के हक की आवाज को बुलंद करेगी।
वहीं शिक्षामित्रों का कहना है कि वे लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अब और इंतजार नहीं किया जा सकता अब 5 सितंबर को लखनऊ की सड़कों पर उमड़ने वाली यह भीड़, अपने अधिकारों की लड़ाई में आर-पार की स्थिति में हैं और इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है।
शिक्षामित्रों की इस मुहिम में एकजुटता और संकल्प की भावना स्पष्ट दिखाई दे रही है। वे मानते हैं कि जब तक उन्हें नियमित शिक्षक का दर्जा नहीं मिलता, तब तक वे संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे। लखनऊ की धरती 5 सितंबर को एक नए इतिहास की गवाह बनेगी, जहां शिक्षामित्रों की आवाज़ गूंजेगी वहीं न्याय की मांग के लिए एकजुटता दिखेगी।
गरज उठे गगन सारा, समुंदर छोड़े अपना किनारा, हिल जाये जहान सारा – जब गूंजे शिक्षा मित्र का नारा।