कुछ लोगों ने कहा बेवजह परेशान करती है पुलिस
रिपोर्ट अक्षय कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ (कन्नौज)
तालग्राम कन्नौज :
थाना तालग्राम में प्रतिक्षण पर आए सी.ओ. ने चेकिंग निकवा कट पर शुरू की जिसमें कई वाहन चालक दूसरे रास्तो से खिसक लिए कई गाड़ियों को पड़कर सी.ओ. ने थाने भिजवाया और वाहन चालकों में हड़कंप मच गया |
प्राप्त विवरण के अनुसार, प्रतिक्षण पर आय सी.ओ. ने पुलिस बल के साथ चेकिंग शुरू की जिससे कई वाहन चालक रास्ता बदलकर निकल गए |
और कई लोगों ने कहा कि हम मरीज लेकर जा रहे थे फिर भी हमें अधिक समय तक रोका गया और लोगों ने कहा की इस शासन में चेकिंग लगाकर सही लोगों को भी परेशान किया है |
सुरेश पुत्र धनीराम नगला तबलदास मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद ने बताया कि आर.टी.ओ. ऑफिस से अभी तक नंबर प्लेट ना मिलने के कारण मेरी गाड़ी थाने में भिजवा दी गई जबकि मेरे पास लाइसेंस, हेलमेट, बीमा, सेल लेटर आदि सभी कागज थे | और मनीराम ने बताया कि मेरी गाड़ी के पूरे कागजात होते हुए भी मेरी गाड़ी को थाने में भिजवा दिया और कहा की तुम्हारी गाड़ी सीज की जाएगी | और झूठा आरोप लगा दिया की तुम्हारी गाड़ी मेरे टच हुई जिस पर सी.ओ. से काफी बातचीत हुई लेकिन फिर भी मेरी गाड़ी को थाने में भिजवा दिया गया | जिससे साफ जाहिर होता है की जनता को परेशान करना पुलिस कर्मिओ का एक धंधा बन गया है | कई पुरुष अपने परिवार के साथ किसी जरुरी काम से जा रहे थे उनकी भी गाड़ी थाने मे जमा करा ली गई |
और जगह-जगह पर बिना आदेश के चेकिंग लगाने का इनका एक धंधा बन गया है | जिससे ग्रामीणों को जरूरी काम से भी निकलना दुश्वार हो गया है |