कवासी कुटुमा परिवार द्वारा विशेष जांच समिति का गठन कर मृत महिला के घर पहुंचे डब्बामरका

न्यूजलाइन नेटवर्क, कोंटा।

कोंटा तेलंगाना सीमा क्षेत्र किस्टाराम के आश्रित पंचायत डब्बामरका विगत दिनों कवासी सुक्की द्वारा मवेशी चराते हुए माओवादी द्वारा जवानों की नुकसान पहुंचाने लिए लगाए गए आईडी की चपेट आने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हुई थी। जिसमे अभी क्षेत्र में पूरी तरह मातम पसरा हुआ है। निर्दोष मृत महिला को कवासी सुक्की निष्पक्ष जांच हेतु किसी तरह लिखित प्रतिवेदन कर उचित मुहावजा शासन प्रशासन से गुहार लगाने हेतु दंतेवाड़ा, सुकमा से कवासी परिवार के संभाग अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी पहुंचकर परिवार को आर्थिक सहायता कर एवं प्रशासन से विशेष मुहवजा दिलाने परिवार को प्रोत्साहन किया। साथ ही साथ दिनांक 13/8/2024 को शाम 6:30 बजे करीब सबसे छोटा भाई सोयम शंकर को पूर्वर्ती ओईपारा में डंडों से पीट पीट कर माओवादियों द्वारा हत्या करने को भी प्रतिक्रिया दी। मृत छात्र दंतेवाड़ा भांगापाल स्कूल में अध्ययनरत रहा। सोयम धुडवा इस तरह के बर्बर तरीके से एक ही परिवार मे एक सप्ताह के भीतर तीन अर्थिया खो जाने के डर ने सोयम धुडवा अपने दोनों बेटों को खो कर नक्सलियों के भय से गांव छोड़ दिया है।जिसमे कवासी कुटमा परिवार के संभागीय अध्यक्ष, श्री बोमडा कवासी, कवासी परिवार के संभागीय सचिव, श्री सुशील कवासी,कवासी परिवार के जिला अध्यक्ष, रामा वंडो, जिल सचिव, भीमा वंडो, सुकमा जिला अध्यक्ष, श्रीमती मंजू कवासी, कोंटा ब्लॉक अध्यक्ष,कुशुमलता कवासी, जिला सचिव,भीमा कवासी, छिंदगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष,मंजू कवासी, छिंदगढ़ ब्लॉक सचिव, हरी कवासी, बामन कवासी रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!