संपूर्ण जनपद में मनाया गया रक्षाबंधन का पावन पर्व

रिपोर्ट- अक्षय कुमार प्रजापति, ब्यूरो चीफ कन्नौज :
पूरे जनपद में आज रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया |
बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर अपने भाइयों की लंबी आयु की कामना की |
प्राप्त विवरण के अनुसार, आज जनपत मे नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र मे घर घर में रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया गया और बहनों ने अपने भाइयों का तिलक कर कलाइयों पर राखी बांधी और अपने भाइयों को मिठाई खिलाई और अपने भाइयों की लंबी आयु की कामना की भाइयों ने अपनी बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया | और घर घर मे खूब पकवान बनाए गए दूर दूर से आकर बहनों ने राखी का पावन पर्व मनाया | और भाइयों ने अपनी बहनों से राखी बंधवाकर अपनी बहनों को धन व उपहार भेंट किया |
नगर व ग्रामीण क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों के द्वारा नगर की सफाई कराई और गलियों में चूना आदि डलवाया | मे तिराहे व चौराहे पर फोर्स भी तैनात रहा |
छिबरामऊ संवाददाता आलोक यादव के अनुसार, नगर पालिका छिबरामऊ में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी ही शांतिपूर्वक रहा जगह जगह पर फोर्स तैनात रहा नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा पूरे नगर में सफाई चक्का चंद रही और पूरे नगर की गालिओ मे चूना डलवाया गया |
हमारे संवाददाता ध्रुव शर्मा के अनुसार, गुरसहायगंज नगर पालिका में रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया सभी घरों में बहनों ने अपने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और तिलक किया बहनों ने अपने भाइयों की लंबी आयु की कामना की |
हमारे संवाददाता आफताब खान के अनुसार, बिशुनगढ़ और सौरिख में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही शांतिपूर्वक मनाया गया | तिराहे चौराहे पर व मंदिरों पर पुलिस फोर्स भी तैनात रहा | बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और भाइयों ने अपनी बहनों को उपहार भेंट किया | इस प्रकार पूरे जनपद तिर्वा,हसेरन,इंदरगढ़,ठटिया आदि नगरों में रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े ही हर्ष के साथ मनाया गया |

Leave a Reply

error: Content is protected !!