नगर पंचायत द्वारा रोड निर्माण के बाद नहीं बनवाई गई दोनों तरफ पटरी

रिपोर्ट- अक्षय कुमार प्रजापति, ब्यूरो चीफ कन्नौज :

नगर पंचायत के द्वारा नौसारा रोड का निर्माण कराया गया लेकिन कई महीना बीत जाने के बाद रोड के दोनों तरफ इंटरलॉक ईट ना बिक्षा कर पटरी नहीं बनाई गई |जिसके कारड़ आये दिन होती है घटनाएं |
प्राप्त विवरण के अनुसार, कई महीना पहले नगर पंचायत के द्वारा नौसारा रोड का निर्माण कराया गया था की नगर व ग्रामीण क्षेत्र की जनता को शहर के अंदर आने-जाने में कोई दिक्कत ना हो लेकिन निर्माण तो नगर पंचायत के द्वारा सीसी रोड का करवा दिया गया लेकिन निर्माण के बाद आज तक दोनों तरफ पटरी का निर्माण कराना नगर के अधिकारियों ने उचित नहीं समझा | जिसके कारण वहां से गुजरने वाले मुसाफिरो को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है | लेकिन इस तरफ नगर पंचायत के अधिकारियों का ध्यान नहीं है जबकि इस रोड की एक तरफ पटरी के साइड पर नाला बना हुआ है दूसरी साइड कई मंदिर भी बने हैं जिनके सामने पटरी ना होने के कारण बरसात का पानी भर जाता है जिसके कारण मंदिर में आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है | जबकि इस रोड पर आने जाने वालों की आए दिन घटनाएं भी होती रहती हैं | लेकिन नगर के उच्च कर्मचारी इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि ग्रामीण जनता ने मौखिक कई बार शिकायत की लेकिन ना इस तरफ नगर अध्यक्ष का ध्यान है और ना ही उच्च कर्मचारी कोई ध्यान दे रहे हैं |
ग्रामीणों का कहना है की यह नगर की मेंन रोड है इस पर छोटे बड़े सभी प्रकार के वाहन गुजरते हैं जिस कारण क्रास लेने में भी भारी दिक्कत होती है | उच्च अधिकारियों को चाहिए कि इस रोड की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और रोड की पटरी को तत्काल में बनवाया जाए |

Leave a Reply

error: Content is protected !!