पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्र पर बड़ी बहन अपनी छोटी बहन की परीक्षा देने के लिए पहुंची

पुलिस ने बढ़ी बहन को लिया हिरासत में साथ ही एक और बहन को भी पूछताछ के लिए ले गई थाने

स्टेट हेड मनोज कुमार शर्मा:
मैनपुरी जनपद में हो रही पुलिस परीक्षा में नगर के एक परीक्षा केंद्र पर बड़ी बहन छोटी बहन की परीक्षा देने के लिए पहुंची। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उसकी एक और बहन को भी पूछताछ के लिए ले गई।

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के कुंवर आरसी महिला इंटर कॉलेज का है। आगरा की निवासी युवती अपनी छोटी बहन की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र में गई। वहां बायोमेट्रिक चेकिंग के दौरान वह संदिग्ध पाई गई। महिला पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। परीक्षा केंद्र के बाहर खड़ी उसकी दूसरी बहन को भी पुलिस पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई। पुलिस ने कहा कि उसके खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सदर कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह भदौरिया ने बताया कि बड़ी बहन को चेकिंग के दौरान हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!