रिपोर्टर ध्रुव शर्मा गुरसहायगंज
गुरसहायगंज कन्नौज :
आज नगर में श्री श्याम जी की छटी के पावन पर्व पर चकोर रोड पर स्थित पशुपाथनाथ मंदिर मे श्री श्याम जी की छटी का आयोजन किया गया जिसमें विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया नगर की जनता ने खूब प्रसाद चखा |
प्राप्त विवरण के अनुसार, आज नगर श्री श्याम जी के छटी के पावन पर्व पर कुछ सम्मानित व्यक्तियों के द्वारा छटी का आयोजन किया गया जिसमे विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया | पूरे नगर की जनता मे इस विशाल भंडारे के आयोजन में अपने तन मन धन का सहयोग किया और भंडारे की पूर्ण रूप से तैयारी की गई भंडारा जब पूर्ण रूप से तैयार हो गया तो श्री श्याम जी का भोग लगाने के बाद भंडारे में संत महात्मा व कन्याओं को सर्वप्रथम भंडारे का भोग ग्रहण करवाया गया | और आयोजक कमेटी के कुछ भक्तों ने घर-घर जाकर भंडारे का निमंत्रण दिया जिससे की नगर की महिलाएं व पुरुष बुजुर्ग बच्चे भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए कार्यक्रम स्थल में लाइन लग गई | बड़े ही शांत पूर्वक भंडारे में सभी भक्तों ने प्रसाद को ग्रहण किया | और भंडारे की व्यवस्था भी देखी इस मौके पर भंडारा कमेटी के देवेंद्र देव,(अध्यक्ष) मयंक गुप्ता,अंचल गुप्ता, नेहाल गुप्ता, ममता मेडिकल वाले आदि लोग मौजूद रहे |