रिपोर्टर आलोक यादव छिबरामऊ
छिबरामऊ कन्नौज :
श्री श्याम जी की छटी का पवन पर्व नगर में शिव मंदिर तालग्राम रोड छिबरामऊ में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया |
प्राप्त विवरण के अनुसार, नगर में श्री श्याम जी की छटी का पावन पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया |
जिसमें दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र के व नगर के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | श्री श्याम जी की छटी में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भंडारे के आयोजन में खूब प्रसाद चखा और भंडारे के आयोजन में कुछ लोगों ने भंडारे के आयोजन हेतु धन का भी सहयोग किया | आयोजक ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि कोई भी भक्त बिना प्रसाद ग्रहण किये जाने ना पाए | यह अपील आयोजक ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से की और नगर के अध्यक्ष ने सुबाह होते ही नगर के सफाई कर्मचारियों को आदेश दिया की नगर के सभी मंदिरों पर सफाई व्यवस्था सुचारु से की जाए और चूना डलवाया जाए | नगर अध्यक्ष के आदेश का पालन करते हुए सफाई कर्मचारियों ने नगर के सभी मंदिरों की सफाई की और चूना भी डाला |
इस मौके पर अभय यादव, अर्पित देव, ऋषभ, जितेंद्र, शिबू, मनी, विनय, जीतू, नीरज, अनुज यादव, प्रांशु, गोलू आदि लोग मौजूद रहे |