रिपोर्टर अक्षय कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ कन्नौज
कन्नौज :
ब्लाक तालग्राम की ग्राम सभा रोहली मे बनी गौशाला मे सारी व्यवस्था की पोल जब खुल गई जब रोहली मेला में न्यूज़लाईन नेटवर्क की टीम मेला की कवरेज करने जा रही थी |
अचानक न्यूज़लाईन नेटवर्क की टीम की नजर गौशाला पर पड़ी तो टीम ने मौके पर जाकर देखा कि गौशाला में 67 गाय बंद थी और उनका कोई भी रस्सी से बंधा नहीं गया था सारी गए कीचड़ में कहीं बैठी थी तो कहीं खड़ी थी जब हमारे संवाददाता ने गौशाला के अंदर जाने का प्रयास किया तो गौशाला के अंदर इतना कीचड़ भरा हुआ था कि कोई भी व्यक्ति उसके अंदर नहीं जा सके | इस कीचड़ में सारी गाय खड़ी हुई थी और उसी कीचड़ में एक गाय मृत पड़ी हुई थी | लेकिन अधिकारी इस गौशाला से वेखबर हैं |
प्राप्त विवरण के अनुसार,रोहली गांव में बनी गौशाला की दुर्दशा इस प्रकार है कि गाय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाती देखी जा सकती है वहां से कुछ लोग मेले से माता के दर्शन करके निकल रहे थे तो जिसकी नजर गौशाला पर पढ़ती थी उसके मुख से यही निकल रहा था की यह गौशाला है या हत्याशाला है | वहां के लोगों ने कहा कि एक तरह से तो गायों की हत्या ही की जा रही है गौशाला के अंदर कीचड़ की वजह से इतनी बदबू आ रही थी कि गौशाला के अंदर प्रवेश करना भी मुश्किल था | और ग्रामीणों ने बताया दो-चार दिन में एक दो गाय अपना दम तोड़ देती हैं जवकि वह गौशाला की देखरेख के लिए प्रधान ने तीन लोगों को गौशाला में रखा है वहां के तीनों कर्मचारी सेवा तो दूर है समय पर चारा पानी भरपेट भी नहीं दिया जा रहा है | वहां के एक कर्मचारी से बात करने पर उसने बताया कि हम 8 वर्ष से इस गौशाला में है और मुझे ₹2000 महीना दिया जाता है अब हम तीनों लोगों का इस महीने से ₹4000 महीना किया गया है | यह बात सुनकर वहां के एक बुजुर्ग ने एक पुरानी कहावत कह डाली “की रघुपति राघव राजा राम जैसा पैसा वैसा काम” यह कहावत वहां पर चर्चित हुई |
ग्रामीणों का कहना है कि उच्च अधिकारियों को इस गौशाला की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए और इस गौशाला की बारीकी से जांच की जाए और दोषी पाए जाने वालों पर तत्काल कार्रवाई की है | जिससे की गौशाला में बंद गायों की जान बचाई जा सके और गौशाला की व्यवस्था सही से कराई जाए |