संवाददाता राजन जायसवाल कोन।
कोन ।डिजिटल साथी फाउं० एवं प्रोजेक्ट बाला के सहयोग से सेनेटरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन गैवन्ती देवी इंटर मिडीएट कालेज महिउद्दीनपुर, कोन मे किया गया l जिसमे वक्रताओ ने किशोरी, बालिकाओं को माहवारी प्रवंधन एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया l
डिजिटल साथी फाउं० के नेहा व प्रियंका ने माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि पीरियड एक ऐसी प्रक्रिया जिसके बारे मे जानते हुए भी इसे छुपाया जाता है । इसके बारे में बात करने से हिचकिचाया जाता है,जबकि पीरियड्स के बारे मे खुलकर बात करने के जरूरत है, खासकर तब जब किशोरियों में इस प्रक्रिया की शुरुआत हो । पहली बार पीरियड्स के होने पर बच्चियों के मन में घबराहट, असमंजस, डर और चिंताओं उपजती है । ऐसे में उन्हें सही और उचित जानकारी देना न केवल प्रकृति प्रक्रिया को लेकर उनके मन में असमंजस को हटा देता है । बल्कि उसे पीरियड्स के दौरान सामान्य जीवन जीने में भी मदद करता है फाउंडेशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश ओझा ने बताया की डिजिटल साथी फाउंडेशन को प्रोजेक्ट बाला के सहयोग से जरूरतमंद किशोरियों एवं महिलाओं को निःशुल्क वितरण हेतु 350 सेनेटरी पैड किट उपलब्ध कराई गई है।
इस पैड की खासियत यह है कि इस पैड को धुलकर पुनः दो वर्षों तक प्रयोग किया जा सकता है । कार्यक्रम में कालेज के प्रीसिपल , प्रियंका , नेहा , राधा मोनिका व शेर सिंह मौजूद रहे।