झारा देवी माता के दर्शन करने आया भक्त, मेले से लापता


रिपोर्टर पवन कुमार यादव
रोहली कन्नौज :
माँ झारा देवी का मेला जोकि कई राज्य व कई जनपदों मे प्रसिद्ध है माता के दर्शन करने हेतु दलबीर सिंह यादव (72) मेले से लापता हो गए जिसका अभी तक कोई भी पता नहीं चला |
प्राप्त विवरण के अनुसार, दलवीर सिंह यादव जिनकी उम्र लगभग 72वर्ष निवासी तुर्कीपुर थाना फफूद जिला औरैया जोकि माँ झारा देवी के दर्शन करने आए हुए थे जो अचानक मेले से लापता हो गए | शाम तक घर बापस ना पहुंचने पर घर बालो को चिंता हुई परिवार बालो ने फ़ोन के द्वारा इधर-उधर पता लगाया लेकिन दलबीर सिंह यादव का कोई भी सुराग अभी तक नहीं मिला घर वालों ने आज आकर मेले के गांव में भी पूछताछ की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला जिसकी मौखिक खबर थाने में भी दी गई और थाने में उन्होंने अपने मोबाइल के नंबर भी दिए जिससे की अगर किसी व्यक्ति को कोई सुराग मिलता है तो वह इस नम्वर पे कॉल करें-
9398552278,09695228123 या थाना तालग्राम मे सुचना दे |

Leave a Reply

error: Content is protected !!