रिपोर्टर प्रमोद कुमार यादव (छुन्ना)
तालग्राम कन्नौज :
ग्राम सभा उमरपुर में शमशान घाट का निर्माण कार्य बहुत समय से बंद पड़ा था जिस पर ना ही किसी उच्च अधिकारी का ध्यान था और ना ही ग्राम सभा के प्रधान का ध्यान था | जिसकी खबर ग्रामीणों ने न्यूज़ लाईन नेटवर्क के संवाददाता को दीं संवाददाता ने मौके पर जाकर देखा तो निर्माण कर बंद पड़ा हुआ पाया गया |जिसकी खबर हमारे न्यूज़ लाईन नेटवर्क पर लगाई गई खबर लगते ही अधिकारियों ने खबर पर ध्यान दिया और निर्माण कार्य शुरू करने का आदेश दिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने निर्माण कार्य शुरू करा दिया और निर्माण कार्य चल रहा है | लेकिन ग्रामीण जनता का आरोप है की निर्माण कार्य मानक व गुड़वत्त के अनुसार नहीं किया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य की जांच की जाये तो सारी सच्चाई सामने आ जायगी |