रिपोर्टर ध्रुव शर्मा गुरसहायगंज
गुरसहायगंज कन्नौज :
रात्रि से हो रही रुक-रुक के बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन नगर मे नालों की सफाई न होने के कारण नगर की गलियों में व रोड पर कीचड़ बह रहा है जिसके कारण लोगों का निकलना दुश्वार है |
प्राप्त विवरण के अनुसार,जनपद मे रात्रि से रुक रुक कर हो रही वारिस के करण नगर की गालिओ मे कीचड़ बह रहा है जिससे लोगो का रोड़ों पर चलना दुश्वार है | नगर की कई गलियों में कीचड़ बह रहा हैजिसमें आजाद नगर,चकोर रोड,तिर्वा रोड, नंगा पुरवा रोड, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर कीचड़ भरा हुआ है जिस पर नगर अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं |
नगर की जनता ने बताया की नगर मे नालों की सफाई ठीक से ना होने के कारण थोड़ी सी बारिश में नालों का कीचड़ सड़क पर बहने लगता है जिससे कभी भी बीमारी फैल सकती है जिसकी शिकायत नगर की जनता नेकई बार की लेकिन इस तरफ कोई भी अधिकारी व कर्मचारियों ने कोई भी ध्यान नहीं दिया | ग्रामीणों का कहना है कई बार सफाई की खबर को पेपर में भी प्रकाशित कराया गया लेकिन सफाई के नाम पर नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों के द्वारा कोई भी बदलाव नहीं किया गया समस्या जैसी की तैसी बनी हुई है उच्च अधिकारियों को चाहिए कि इसकी तत्काल में जांच करें और दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही करें |
बोले नगर अध्यक्ष,सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों को पूरी तरह से कार्य कर रहे हैं बारिश होने के कारण सड़कों पर गंदगी हो जाती है |नगर पालिका गुरसहायगंज