वीर तेजाजी मन्दिर पहुंचकर किए दर्शन, देश की बहुआयामी खुशहाली के लिए की कामना
कैलाश गोस्वामी, नागौर :
नागौर : उपराष्ट्रपति महोदय श्री जगदीप धनखड़ ने तेजाजी महाराज के जन्म स्थली खरनाल में तेजाजी मंदिर पहुंचकर लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज के दर्शन किए और देश की सर्वांगीण खुशहाली की कामना की। उपराष्ट्रपति ने सपत्नीक मन्दिर में वीर तेजाजी महाराज की पूजा-अर्चना की।
मन्दिर प्रबन्धन की ओर से उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ का स्वागत करते हुए तेजाजी महाराज की तस्वीर एवं प्रसाद भेंट कर अभिनन्दन किया गया।
उपराष्ट्रपति महोदय ने तेजाजी मन्दिर परिक्षेत्र में मन्दिर प्रबन्धन से जुड़े पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा क्षेत्रवासियों से चर्चा की। इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष श्रीमति ज्योति मिर्धा ने उपराष्ट्रपति महोदय श्री धनकड़ को साफ़ा व उनकी पत्नी को शाल ओढ़ाकर अभिवादन किया। मेलार्थियों के अभिवादन का उपराष्ट्रपति महोदय ने हाथ हिलाकर प्रत्युत्तर दिया।
उपराष्ट्रपति महोदय तेजाजी महाराज की जन्मस्थली खरनाल में लगभग एक घण्टा रुकने के उपरान्त दोपहर बाद लगभग 1.42 बजे हैलीपेड के लिए रवाना हुए, जहां से वायुसेना के विशेष विमान से उन्होंने दोपहर लगभग 2.15 बजे सुरसुरा (अजमेर) के लिए प्रस्थान किया, जहां तेजाजी महाराज की निर्वाण स्थली है।
हैलीपेड पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत, भाजपा उपाध्यक्ष श्रीमति ज्योति मिर्धा, पूर्व विधायक श्री मोहनराम चौधरी, श्री रिछपाल मिर्धा, श्रीराम भींचर, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रामनिवास सांखला, श्री रेवंतराम डांगा, पांचला सिध्दा महंत सूरजनाथ महाराज जिला कलक्टर श्री अरुण कुमार पुरोहित, पुलिस अधीक्षक श्री नारायण टोगस प्रमुख हैं।