माध्यमिक और बेसिक विभाग ने इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के नामांकन वृद्धि हेतु किया शिविरों का हुआ आयोजन

करतार सिंह पौनिया ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद :

फिरोजाबाद :- जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद धीरेन्द्र कुमार और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडेय के निर्देशन, जिला सह नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन एवं ब्लॉकवार नोडल अधिकारियों के संयोजन में इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के नामांकन में वृद्धि हेतु सभी ब्लॉक एवं बी आर सी में क्रमशः फिरोजाबाद में शुक्रवार को इन्सपायर कैम्प आयोजित किए गए। डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार ने चयनित ब्लॉकवार विद्यालय के प्रधानाचार्यों, नोडल अधिकारियों, सहयोगी विज्ञान अध्यापकों, कम्प्यूटर ऑपरेटरों को निर्देशित किया था कि वे चयनित विद्यालयो में शुक्रवार को आयोजित कैम्प में इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन में वृद्धि कराएं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडेय ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, एस आर जी, ए आर पी, संकुल शिक्षकों को बीआरसी पर उपस्थित रहकर नामांकन बढ़ाने के निर्देश प्रदान किये गए थे।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि शुक्रवार को ब्लॉकवार विद्यालयों में आयोजित कैम्पों में विभिन्न विद्यालयों ने नामांकन के प्रथम चरण के अंतर्गत अपने विद्यालयों को इन्सपायर अवार्ड की वेबसाइट पर नामांकन कराया गया इसके साथ ही 400 से अधिक विद्यार्थियों के नामांकन भी कराए गए हैं।
ब्लॉकवार कैम्पों में उपेन्द्र सिंह, सुभाष सिंह, नरेश बाबू, अजय कुमार, रोहित श्रीवास्तव, राम कुमार शर्मा, आलोक सिंह, सपना सिंह, यतेन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार यादव, राजकपूर, हरिश्चन्द्र, मुदिता पाण्डे, संजीव यादव, राम पाल सिंह, कुंवरपाल करोलिया, सुधीर कुमार, प्रेमस्वरूप, पूनम प्रकाश, रवि प्रकाश, सुनील पाण्डे, नीरज चौहान, श्यामपाल, नीरज जैन, प्रवेश पाण्डे, अंजय जैन, सतवीर सिंह, निर्भय जैन, दीपक कुमार, राजकुमार सिंह, दीपक शर्मा, प्रज्ञा भारती, हिमांशु शर्मा, हरिओम, आशीष यादव, भारती शर्मा, शिवांगी लवानिया, मो तोहिद, ओमवीर, कुलदीप वर्मा, राजीव कान्त, कमलेश कुमार, सुधीर यादव आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!