न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छ ट नमें जनपद पंचायत मुंगेली राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं इको क्लब के तत्वाधान में संयुक्त रूप से” स्वच्छता ही सेवा 2024″ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विजेंद्र चौबे एवं अध्यक्षता किशोरी रमन गुप्ता अधिकारी जनपद पंचायत मुंगेली एवं विशिष्ट तिथि के रूप में श्रीमती शकुंतला साहू सरपंच छट न विशिष्ट अतिथि कुमंत साहू, मनीष साहू की उपस्थिति में भारत माता पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गयाl
इस अवसर पर अपना विचार व्यक्त करते हुए बृजेंद्र चौबे मुख्य अतिथि ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य हर घर को स्वस्थ और स्वच्छ बनाए रखना है इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने-अपने घरों में माता-पिता एवं पड़ोसियों को जागरूक करने के लिए कहाl
कार्यक्रम अधिकारी मोहन उपाध्याय के द्वारा स्वच्छता के संबंध में शपथ ग्रहण कराया गयाl हम सभी शपथ लेते हैं कि हम सभी स्वच्छता करकर में अपनाएंगे हर-हर स्वच्छता घर-घर स्वच्छता के नारे के साथ रैली निकाली गईl विशिष्ट अतिथि श्री के. पी. डाहीरेद्वारा विचार व्यक्त करते हुए बताया गया कि गंदगी में सूक्ष्मजीव बैक्टीरिया वायरस पहले होते हैं जिन्हें हम खुले आंखों से नहीं देख सकते हैं अतः हमें स्वस्थ रहने के लिए गंदगी को हटाना और स्वच्छ रहना आवश्यक हैl
इस अवसर पर इको क्लब प्रभारी अमीन सोनवानी ने बताया कि पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए हमें निश्चित रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जाना आवश्यक है इको क्लब के माध्यम से उन्होंने इस अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस अवसर पर विद्यालय की व्याख्याता उमाकांत मिरी सुषमा गुप्ता ज्योति सिंह वनागरिक गणों में सुखदानी साहू रामचंद्र सोनकर जगन्नाथ साहू मनीष साहू सुनीता सप्रे किरण साहू कलावती देवेंद्र सप्रे सेवक राम साहू सहितउपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन कुमंत साहू द्वारा किया गया