न्यूज़लाइन नेटवर्क, कांकेर ब्यूरो
कांकेर : शहर के शासकीय नरहरदेव इंग्लिश मीडियम स्कूल मैदान में 21 सितंबर को 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 90 बालिका व 40 बालक प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम अखिलेश कुंजाम वहीं द्वितीय रोशन कोर्राम रहे । वहीं महिला वर्ग में प्रथम मनेश्वरी शेवता व द्वितीय कविता कोला रही । विजेता व उपविजेता को आयोजनकर्ताओं की ओर से नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के संगठन सचिव टी के जैन ने चर्चा में बताया कि नरहरदेव स्कूल मैदान में प्रतिदिन पूर्व सैनिकों द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। श्री जैन ने शारीरिक प्रशिक्षण का निःशुल्क लाभ उठाने अपील की है। आज के इस दौड़ स्पर्धा में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के संगठन सचिव टीके जैन, सोमेश यादव ,सयोग साहू अरविंद यादव विमल सिंह कवर डॉक्टर तोरण, मिलाप दसपुर सहित स्वामी आत्मानंद स्कूल के लगभग 100 छात्र छात्राएं उपस्थित थे।