न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो
सारंगढ़-बिलाईगढ़ : प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृण करने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धर्मेश साहू की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था, ध्वनि प्रदूषण, यातायात, सड़क सुरक्षा, अस्पताल एवं शैक्षिक संस्थान व अन्य महत्वपूर्ण स्थान के सुरक्षा व्यवस्था प्रबंधन समिति की बैठक, भूमि आवंटन और पीड़िता क्षतिपूर्ति के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। आपराधिक मामलों की न्यायालय में अपील के संबंध में पुलिस अधिकारियों, अभियोजन अधिकारी व शासकीय अभिभाषक के मध्य विभिन्न प्रकरणों के संबंध में चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश जिला दण्डाअधिकारी धर्मेश साहू ने पुलिस व अभियोजन अधिकारियों को दिए। बैठक में माय भारत डॉट जीओवी डॉट इन में वॉलंटियर्स के रूप में भारत की सेवा करने के लिए नाम जोड़ने, निक्षय मित्र के रूप में काम करने, सामाजिक लोगों, स्वयंसेवी संस्थाओं, इच्छुक दानवीरों को प्रेरित करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कलेक्टर ने निर्देश दिए। ध्वनि प्रदूषण के संबंध में कलेक्टर ने एसडीएम सारंगढ़ प्रखर चंद्राकर से किए गए कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने जिले के सड़कों में गड्ढों के संबंध में पुलिस अधिकारियों को स्थान चिन्हित करने और उसकी मरम्मत करने के लिए एनएच और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए। होर्डिंग के संबंध में कलेक्टर ने सीएमओ राजेश पांडे को कहा कि होर्डिंग का अनुमोदन जिला समिति में किया जाए। वर्तमान में खतरनाक होर्डिंग और पूर्व में अनुमोदित खतरनाक होर्डिंग को हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पशुधन अधिकारी को नया गौशाला खोलने और एनजीओ के माध्यम से संचालित करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने निजी अस्पताल में नौकरी करने वाले गार्ड का चरित्र सत्यापन एसपी के माध्यम से करने और गर्ल्स हॉस्टल में महिला होमगार्ड की जानकारी रखने के लिए कहा। गांजा, शराब के अवैध परिवहन और नशे के कारोबार की रोकथाम, भूमि आवंटन और पीड़िता क्षतिपूर्ति के संबंध में भी बैठक में चर्चा हुई। इस अवसर पर एसपी पुष्कर शर्मा, संयुक्त कलेक्टर एस के टंडन, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, एएसपी कमलेश्वर चंदेल, एसडीएम प्रखर चंद्राकर व डॉ स्निग्धा तिवारी, जिले के अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव, विनय तिवारी, लक्ष्मी प्रसाद पटेल, सोनल नेताम, सुनील जोल्हे, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू, वर्षा बंसल, शिक्षा शर्मा, मधु, अभियोजन अधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।