जवानों ने दो नक्सलियों को धरदबोचा, नक्सलियों की मनसूबे हुईं नाकाम

न्यूजलाइन नेटवर्क ,सुकमा ब्यूरो

सुकमा : जिले के चिंतलनार क्षेत्र से जवानों को बड़ी सफलता मिली है। नक्सलियो के मंसूबे को किया गया नाकाम थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 02 नक्सलियों को 01 पाईप बम एवं 01 नग भरमार बंदूक के साथ गिरफ्तार करने में मिली सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता।
दोनों गिरफ्तार नक्सली थाना चिंतननार क्षेत्र के निवासी है।
नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जिला बल, डीआरजी एवं 206 वाहिनी कोबरा की रही है संयुक्त कार्रवाई।


जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की मौजूदगी की आसूचना पर 26.जूलाई 2024 को थाना चिंतलनार से जिला बल, डीआरजी एवं 206 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम गड़गड़मेटा, मुकरम व आस-पास जंगल क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम मुकरम छोटा नाला के पास 02 संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा हाथ में जूट के बोरी तथा हाथ में कपड़ा से लिपड़ा हुआ लेकर सुरक्षा बलों की पार्टी को देखकर छिपते हुए भागने लगे, जिन्हें सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने माड़वी भीमा पिता स्व0 माड़वी नंदा उम्र 50 वर्ष करकनगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा (छ0ग0), .कवासी बंडी पिता जोगा उम्र 45 वर्ष करकनगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा (छ0ग0) का होना बताया गया।

माड़वी भीमा के कब्जे में रखे जूट के बोरी की तलाशी लेने पर 01 नग पाईप बम वजनी लगभग 10 किग्रा. तथा कवासी बंडी के कब्जे में रखे साड़ी में लिपटा हुआ 01 नग भरमार बंदूक बरामद किया गया। आरोपियों से बरामद पाईप बम, भरमार बंदूक के रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर नक्सल संगठन में मिलिशिया सदस्य का काम करना तथा मौका देखकर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से रखना बताये। उक्त कृत्य विधि के विरूद्ध पाये जाने से दोनों के खिलाफ थाना चिंतलनार में अपराध क्रमांक 17/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट, 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए 26.जूलाई .2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर 27.सितम्बर 2024 कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!