ग्रामीण चिकित्सक समाजिक एसोसिएशन के लोगों ने केन्द्रीय मंत्री कमलेश पासवान को सौंपा ज्ञापन

केन्द्रीय राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने ग्रामीण चिकित्सकसमाजिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल को दिया आश्वासन

रिपोर्ट- डा.बीरेन्द्र सरोज, आजमगढ़

:ग्रामीण चिकित्सक समाजिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने बृहस्पतिवार को केन्द्रीय मंत्री कमलेश पासवान जिला आजमगढ़ अंबेडकर पार्क में पासी स्वाभिमान सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि थे । ग्रामीण चिकित्सक समाजिक एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्रीय मंत्री कमलेश पासवान से शिष्टाचार मुलाकात कर चिकित्सको कै ऊपर हो रही परेशानी से संबंधित मामलों का ज्ञापन सौंपा। ऐसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष डा .अनिल कुमार सरोज व प्रदेश सचिव संतोष शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री को सौंपे ज्ञापन को लेकर बताया कि ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता वर्षों से अपनी सेवा समाज को देते आ रहे हैं। ग्रामीण स्वास्थ्यकर्ता द्वारा मरीजों का प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या उप स्वास्थ्य केंद्र भेजते हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष डा.अनिल कुमार सरोज व संयुक्त चिकित्सको की टीम ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्रशिक्षित ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्राथमिक उपचार से रोकने को लेकर नोटिस भेजकर छापेमारी कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। जिससे परेशान होकर ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता दूरस्थ क्षेत्रों में उपचार नहीं कर रहे हैं। ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपे जाने को लेकर गोरखपुर बांसगाव के सांसद व भाजपा के केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सक यदि नहीं होते तो कोरोना काल में न जाने कितने लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता था।ग्रामीण चिकित्सकों की सेवा से ही ग्रामीण क्षेत्रों में कई तरह की छोटी बीमारियों का सफल इलाज किया जाता है।उन्होंने चिकित्सक संगठन को आश्वस्त किया है कि आप लोगो की समस्या को हम सांसद मे जरूर आवाज़ उठाएंगे ज्ञापन देने वालो मे -डॉ दिनेश शर्मा, डॉक्टर ए के जैसवारा, डॉक्टर एस के तिवारी, सोनू गुप्ता सहित आदि ग्रामिण चिकित्सक समाजिक एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!