न्यूजलाइन नेटवर्क , सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो
रिपोर्ट – सुरेश रघु
भटगांव : सारंगढ़ बिलाईगढ जिला के भाजपा मंडल भटगांव में मंडल अध्यक्ष की घोषणा प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्देशित नियमों के तहत एक नाम तय कर किया गया । चुनवा प्रभारी जिला कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल सह प्रभारी लीलाधर वैष्णव ने प्रदेश द्वारा भेजे गए लिफाफा को वीडियो ग्राफी और फोटो ग्राफी के साथ खोला गया जिसमें प्रदेश नेतृत्व द्वारा एक नाम धीरज दीक्षित की नाम घोषित किया गया ।
बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त भटगांव मंडल अध्यक्ष धीरज दीक्षित को फूलमाला पहना कर बधाई एवं शुभकामना दिये , उक्त बैठक में प्रभारी, जिला कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल सह प्रभारी लीलाधर वैष्णव मंडल अध्यक्ष रेवती चंद्रा , महामंत्री श्याम लाल साहू , फूल चंद जायसवाल, जिला कार्यसमिति सदस्य पार्षद लक्ष्मी साहू , जिला महामंत्री महिला मोर्चा पार्षद नवीन वैष्णव, सुरेश रघु पार्षद प्रतिनिधि, रामदुलार साहू , संजीव साहू , प्रदीप देवांगन अध्यक्ष ब्यापारी संघ , देवेंद्र खूंटे , टाइगर कुर्रे , विशाल चौहान रमेश साहू , तुलसी आदित्य , मेहत्तर श्रीवास, रामनाथ साहू , रविन्द्र सिंह बनाफर , राजू केशरवानी रामकृपाल पटेल , रमा पटेल , सुमंत सोनी,कमल पटेल , राकेश चौहान सावित्री अज्जगले, सुनीति साहू , नीरा डड़सेना , ज्योति सारथी ,कुंती साहू ,पुण्यप्रताप साहू, मिथुन जायसवाल , दिनेश साहू एवं समस्त भाजपा मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।