जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र में विलंब को लेकर भदोही के  सभासदों ने एसडीएम भदोही  को सौंपा ज्ञापन

एजाज़ अहमद ब्यूरो चीफ न्यूज लाईन नेटवर्क भदोही

भदोही। भदोही तहसील में सभासदों का एक प्रतिनिधिमंडल सभासद एसोसिएशन के अध्यक्ष सभासद हसीब खां के नेतृत्व में एसडीएम भदोही से मिला। सभासदों ने एसडीएम भदोही से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्रों में विलम्ब को लेकर अपनी मांग रखी मृत्यू प्रमाण पत्र तथा जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में 3-4 महीने क्यों लग जाते है, जिससे कि आम जनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर एसडीएम भदोही द्वारा सभासदों से पत्रक लेते हुए ये बात कही गई कि, प्रतिदिन हमारे तहसील भदोही से तीस प्रमाणपत्र को प्रमाणित किया जा रहा है, अभी भी 150 प्रमाण पत्र जन्म और मृत्यु के बन कर तैयार रखे है। नगर पालिका परिषद को चाहिए कि वे आकर ले जाएं।

एसडीएम भदोही द्वारा ये जानकारी देते हुए सभी को इस बात से अवगत कराया गया कि ये नगर पालिका परिषद की जिम्मेदारी बनती है कि एक वर्ष के अंदर का जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र नगर पालिका परिषद से प्राप्त कर ले, ये नगर पालिका परिषद को अधिकार दिया गया है कि एक वर्ष के अंदर के जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र को अपने यहां से बनाकर लोगो को वितरित करें और एक वर्ष के बीत जाने के बाद का जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र तहसील भदोही के द्वारा बनवाकर प्राप्त किया जा सकता है।

आम जनता की परेशानियों को देखते हुए उक्त बाबत संबंधित पत्रक को देने वाले सभासदों में हसीब खान ,सभासद सेराज अंसारी, सुफियान अंसारी, संजय यादव, अनस अंसारी, लोलारक सरोज, चंद्रेश उर्फ सिपाही यादव, इसरार अंसारी, जितेंद्र यादव उर्फ पियाजु यादव, अबरार अंसारी, अशरफ अंसारी, मौजूद रहे

Leave a Reply

error: Content is protected !!