न्यूजलाइन नेटवर्क , सुकमा ब्यूरो
सुकमा : जिले में कुपोषण मुक्त भारत के साथ पूरे देश में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है इस अवसर पर आज आंगनबाड़ी एवं महिला बाल विकास केंद्र में समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे एवं पूर्व जिला अध्यक्ष हूंगा राम मरकाम शामिल हुए । ओके
1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले इस राष्ट्रीय पोषक माह के दौरान महिलाओं और बच्चे के पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाता है कुपोषण मुक्त भारत की मुहीम का शुभारंभ 2018 में गुजरात से हुआ था, और आज इसका सातवा वर्ष है इस कार्यक्रम के तहत सुकमा में भी विशेष आयोजन किया गया, जहा भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे एवं पूर्व जिला अध्यक्ष हूंगाराम मरकाम ने सभी कुपोषण मुक्त भारत के लिए शपत दिलाई उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम में गर्भधारण से लेकर 5 साल के बच्चों के पोषण का ध्यान रखा जाता है, और इसके अंतर्गत देशभर में एवं जिला भर मे विभिन कार्यक्रम आयोजन किए जा रहे है ।
बौनापन, दुबला पन, कम बजन, कुपोषण राक्षस का पुतला दहन किया गया ।
महिला बाल विकास अधिकारी, मंजुला शर्मा और सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने बताया कि इस माह के दौरान गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाता है महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का यह प्रयास, “सही पोषण से देश होगा रौशन” के संकल्प के साथ, कुपोषण मुक्त भारत की दिशा में अनवरत जारी है, और हर साल सितंबर में लोगों को सही पोषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे, पूर्व जिला अध्यक्ष हूंगाराम मरकाम, जिला उपाध्यक्ष भुवनेश्वरी यादव, जिला मीडिया प्रभारी रमेश यादव, एस सी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकुमार श्रीवाने, जिला महामंत्री राजेंद्र कुलदीप, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला महामंत्री आयता राम मंडावी, पार्षद चन्द्रिका गुप्ता, शिल्पा मंडावी, शोशल मिडिया जिला संयोजक सृजन सिंह, वरिष्ठ सदस्य नागमणि सहित भाजपा कार्यकर्ता महिला बाल विकास के अधिकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ विभाग के कर्मचारी बीएसी नर्सिंग के छात्राओ मौजूदगी रही।