डेढ़ साल से फरार आरोपी गिरफ्तार : अश्लील फोटो किया था वायरल,भेजा गया जेल


न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो

सरसींवा : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कमलेश्वर प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी महोदय बिलाईगढ विजय ठाकुर जिला सारंगढ बिलाईगढ़ द्वारा थाना क्षेत्रों में होने वाली अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने एवम आईटी एक्ट की प्रकरणों की जल्द निराकरण हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में जनवरी वर्ष 2023 में आरोपी हेमंत ठाकुर पिता प्रदीप ठाकुर उम्र 32 साल निवासी बलौदा जिला महासमुंद ने सोशल मीडिया में अश्लील फोटो वायरल किया था जिस पर थाना सरसीवा में अपराध क्रमांक 62/23 धारा 354(d)(1)(2),509(ख) भादवि, 67(a) आईटी एक्ट कायम कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी आरोपी फरार था जिसे थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे एवम टीम द्वारा लगभग डेढ़ साल बाद महासमुंद जिला से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड जेल भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे , प्र.आर. भीखम सिदार ,आर. प्रकाश भारद्वाज का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!