जंगली जानवरों के इस हमले में 38 भेड़ों की मौत हो गई और 9 भेड़ें गंभीर रूप से हुई घायल
स्टेट हेड मनोज कुमार शर्मा
उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र में जंगली जानवरों ने भेड़ के बाड़े पर हमला कर 38 भेड़ें को अपना शिकार बना लिया। जंगली जानवरों के इस हमले में 9 भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गईं।
मामले के अनुसार जनपद के कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम खडेपुर में भेड़ों के बाड़े में जंगली जानवरों ने हमला बोल दिया। जानवरों ने 38 भेड़ों को मार डाला जानवरों के इस हमले में नौ भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गई। खडेपुर गांव निवासी पशुपालक सूरजपाल ने बताया कि रविवार की शाम वह भेड़ों को चराकर लाया और गांव स्थित बाड़े में बंद कर दिया। वह सुबह पहुंचा तो भेड़ें मृत और घायल पड़ी हुई थीं। जगह-जगह उनके शरीर पर काटे जाने के निशान मिले। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।