पत्नी की हत्या कर शव को जनपद मथुरा में छुपाने वाले फौजी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्टेट हेड मनोज कुमार शर्मा :
मैनपुरी।पत्नी की हत्या कर शव को जनपद मथुरा में छुपाने वाले फौजी को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में नगरिया चौराहा से पहले भट्टे के सामने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण गौरव कुमार व सौरव कुमार पुत्रगण सर्वेश सिंह चौहान निवासी ग्राम नाहिली थाना घिरोर जनपद मैनपुरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले के अनुसार।05.अक्टूवर को वादी मुकदमा श्री ज्ञानेन्द्र सिंह पुत्र नाम्बर सिंह निवासी ग्राम समैचीपुर थाना नवाबगंज जिला फर्रुखाबाद की लिखित तहरीर पर बावत वादी की बहन सरिता सिंह गुमशुदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 653/24 धारा 85/351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था तथा वादी द्वारा अपने जीजा गौरव कुमार पुत्र सर्वेश कुमार सिंह चौहान निवासी ग्राम नाहिली थाना घिरोर जनपद मैनपुरी के ऊपर शक होना बताया गया। शक के आधार पर गौरव कुमार उपरोक्त कि तलाश की गयी तथा वादी द्वारा दिनांक 06.10.2024 को अवगत कराया गया कि मेरी बहन सरिता का शव थाना क्षेत्र जैत जनपद मथुरा में प्राप्त हुआ है। इस पर पुलिस टीम द्वारा थाना जैत जनपद मथुरा जाकर आवश्यक कार्यवाही की गयी तथा मैनपुरी से मथुरा के बीच सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये तो टूण्डला टोल प्लाजा पर अभियुक्त गौरव की कार संख्या UP84AE8821 का बार बार पास होना पाया गया था। मुकदमा उपरोक्त में पीडिता की मृत्यु हो जाने के कारण मुकदमा उपरोक्त में धारा 103 (1) 238 बीएनएस की बढौत्तरी की गयी।

घटना कि गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा स्वयं गहन रुचि लेकर मौके पर सर्विलांश टीम व स्वाट टीम व थाना स्थानीय पुलिस को बुलाकर घटना का सफल अनावरण करने हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गये थे अपर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल मिठास एवं क्षेत्राधिकारी नगर अजय सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में सभी टीमों ने हर सम्भव प्रयास किया और आज दिनांक 08.10.2024 को समय 08.09 बजे नगरिया चौराहा से पहले भट्टे के सामने थाना कोतवाली मैनपुरी से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण गौरव कुमार व सौरव कुमार पुत्रगण सर्वेश सिंह चौहान निवासी ग्राम नाहिली थाना घिरोर जनपद मैनपुरी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गौरव कुमार द्वारा बताया कि मेरे द्वारा ही अपनी पत्नी सरिता कि गोली मारकर हत्या की गयी है अभियुक्त के कब्जे से आलाकरल एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद खोखा कार0 315 बोर व एक अदद जिन्दा कार0 315 बोर व घटना में प्रयुक्त कार नं0 UP84AE8821 बरामद हुई। कार में खून के धब्बे मिले है। पूरी घटना में अभियुक्त गौरव कुमार का भाई सौरव कुमार भी शामिल था। दोनों अभियुक्तगणों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। अभियुक्तगण गौरव व सौरव उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समन पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!