मथुरा समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

मथुरा सिटी रिपोर्टर लक्ष्मण सिंह
दिनांक 10 10 2024 को समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक /पूर्व मुख्यमंत्री /पूर्व रक्षा मंत्री /नेताजी धरतीपुत्र माननीय स्वर्गीय श्री मुलायम सिंह यादव जी की द्वितीय पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। नेताजी के चित्र पर पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर पुष्पों की श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उसके उपरांत समाजवादी पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने नर्सीपुरम और भगवान नगर के आसपास झुग्गी झोपड़िया में निवास करने वाले गरीब और असहाय लोगों कोआसपास फल वितरण का कार्यक्रम भी किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव द्वारा की गई ।कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव सुभाष पाल जी द्वारा किया गया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा कि स्वर्गीय माननीय मुलायम सिंह यादव जी इतिहास में ऐसा खाका खींच कर गए हैं जिसे कोई नहीं पा सकता। माननीय मुलायम सिंह यादव जी ने किसान परिवार में जन्म लेकर राजनीति के क्षेत्र में और सामाजिक क्षेत्र में ऐसा मुकाम हासिल किया जो बिर्ले ही कर पाते हैं ।माननीय मुलायम सिंह यादव जी ने किसी दल को नहीं छोड़ा किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं छोड़ा जिस पर उन्होंने एहसान ना किया हो, या उसका कोई कार्य न किया हो । सर्दी नेताजी को सदियों तक लोग पूछते रहेंगे और उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने चलने से राजनीति में कामयाबी मिलने से कोई रोक नहीं पाएगा। जिला महासचिव सुभाष पाल जी ने कहा कि माननीय नेता जी के साथ काम करने का अवसर हमें प्राप्त हुआ और माननीय नेता जी के चरणों में हमने राजनीति शुरू की नेताजी जन-जन को व्यक्तिगत रूप में नाम से भी जानते थे ऐसा नेता सर्दियों में पैदा होता है पूर्व जिला अध्यक्ष गुरुदेव शर्मा जी ने कहा कि मैं तीन बार इस जिले का जिला अध्यक्ष रहा तीनों बार माननीय नेता जी का आशीर्वाद मुझे मिला और मैं जनपद मथुरा में वह काम करके दिखाएं जिनको लोग यह कहते थे कि यह कार्य संभव है माननीय नेता जी ने सार्वजनिक कार्यों के साथ-साथ निजी कार्यों में भी हमेशा रुचि दिखाई। थ जिला उपाध्यक्ष शिवदीप अग्रवाल ने कहा कि मैं जब से नेतागिरी शुरू की है कब से आज तक नेताजी जैसा नेता मैंने अपने जीवन काल में नहीं देखा भारी भीड़ में वह आदमी का नाम लेकर बुला लेते थे मैं जीवन भर उनकी इस कार्य का कार्य रहूंगा। इलाहाबाद अध्यक्ष चंद हाशमी ने कहा कि मैं नेताजी से कई बार मिला और नेताजी ने हमेशा सम्मान देने का काम किया मुझे कभी यह एहसास नहीं होने दिया की नेताजी मुझे मेरे नाम से परिचित है या नहीं मैं जीवन भर नेता जी के सिद्धांतों पर चलूंगा और उनका सदैव रन नहीं रहूंगा। जिला उपाध्यक्ष शिवचरण तोमर ने कहा कि माननीय नेताजी की रीति और नीतियों से प्रभावित होकर उनके द्वारा किए गए जीवन भर विकास कार्यक्रम को देखकर मैं भी आज समाजवादी पार्टी का सिपाही बना हूं और उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करता रहूंगा । जिला उपाध्यक्ष गगन रावत ने कहा श्रद्धेय नेताजी ने हजारों हजारों लोगों को नेता बना दिया उन्होंने एक बार जिसका हाथ पकड़ लिया उसको बड़ा नेता बना दिया ऐसा गुण नेताजी के अलावा किसी और व्यक्ति में नहीं हो सकता। जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा नाम नहीं एक विचारधारा थे उनकी विचारधारा को जो अपना आएगा वह राजनीति में सदैव सफल होता रहेगा पूर्व महानगर अध्यक्ष डॉ अबरार हुसैन ने कहा कि माननीय नेता जी ने सैकड़ो पदों को सुशोभित किया लेकिन रक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने फौजी के लिए ऐसा कार्य किया उन्हीं के कारण देश पर न्योछावर होने वाले फौजी का शरीर घर तक पहुंचाने का कार्य उनके आदेशों से हुआ । पूर्व महानगर महासचिव रवि यादव ने कहा माननीय नेताजी ने सर्व समाज के हितों का ध्यान रखते हुए फैसले लिए ।लोग उन पर जाती और धर्म का आरोप लगाते रहे परंतु उन्होंने जीवन में अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। इस कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सभी पार्टी के लोग गरीब बस्तियों में गए और वहां उन लोगों को नेताजी की याद में श्रद्धांजलि देते हुए फल वितरित किए गए इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष बलदेव राजेंद्र सिकरवार विधानसभा अध्यक्ष गोवर्धन पोहप सिंह विधानसभा अध्यक्ष माट बंटी चौहान लोहिया वहिनी के अध्यक्ष पवन चौधरी , लोहिया वाहिनी के उपाध्यक्ष चेतन चौधरी पूर्व नगर अध्यक्ष राया श्याम मोहन वर्मा ,श्रीमती नीता वर्मा सभासद, राय नगर अध्यक्ष सुभाष सैनी, जिला सचिव मोहित ठाकुर, जिला सचिव सोनू ठाकुर ,जिला सचिव धर्मेंद्र चौधरी ,प्रशांत चौधरी कलुआ, महेंद्र चौधरी

Leave a Reply

error: Content is protected !!