मॉडल शॉप दुकान बन गई तबेला नहीं हुआ समतलीकरण

न्यूज़लाइन नेटवर्क,अमृतपुर/ फर्रुखाबाद :

मॉडल शॉप दुकान के आगे ग्रामीणों ने कब्जा किया हुआ है। मनरेगा के तहत अभी तक दुकान के सामने समतली करण का कार्य नहीं कराया गया।
प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुखिया का सपना है कि हर ग्राम पंचायत में अन्नपूर्णा भवन बनकर गरीबों को राशन प्राप्त कराया जाए।इसी के तहत अन्नपूर्णा भवन तो सरकार बनवा रही है लेकिन निचले स्तर पर बैठे अधिकारी ब ग्राम प्रधान इस बात पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं कि भवन कैसे चलेगा और ग्रामीणों को कैसे लाभ मिलेगा। अन्नपूर्णा भवन को कोटेदारों को हैंडोवर तो कर दिए गए लेकिन कुछ ऐसे भवन आज भी हैं जहां पर सुचारू रूप से भवनपूर्ण तक नहीं किए गए। विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत रतनपुर पमारान मैं अन्नपूर्णा भवन तो बन गया लेकिन भवन में केवल एक ही बार राशन वितरण हो सका इसके बाद कोटेदार को दिक्कत आने पर कोटेदार ने फिर से अपने घर पर राशन रखकर वितरण करना शुरू कर दिया। कोटेदार प्रतिनिधि सतीश कुशवाहा द्वारा बताया गया कि भवन अभी तक पूर्ण नहीं किया गया जहां पर ना तो निकलने के लिए कोई रास्ता है और ग्रामीणों ने भी भवन के सामने अपना कब्जा जमा रखा है। ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन मेरी कोई सुनने वाला नहीं है। ना तो भवन के आगे मनरेगा के तहत मिट्टी डलाई गई और ना ही ग्रामीणों ने कब्ज़ा छोड़ा। एक तरफ रोड पर जानवर बांध देते हैं तो दूसरी तरफ भवन के आगे ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर देते हैं। जिससे ना तो भवन पर राशन उतर पता है और बरसात के समय भवन के आगे लगभग डेढ़ से 2 फिट पानी भर जाता है।
इससे सिद्ध हो रहा हैं कि कोई अधिकारी काम करना ही नहीं चाहता है। कई बार खबरो को प्रकाशित किया गया लेकिन अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। ग्राम पंचायतो में तैयार की गई मॉडल साप दुकानों में सरकार का लाखों रुपए इन्वेस्ट हुआ है परंतु इसका फायदा अभी तक राशन उपभोक्ताओं को नहीं मिल पाया है और ना ही इसका लाभ कोटेदार ही उठा पा रहे हैं। जब तक इन दुकानों से सामने से अवैध कब्जे न हटाया जाए और समतलीकरण होने के बाद रास्ता ना दिया जाए तब तक इन दुकानों का कोई औचित्य नहीं रह जाता। ऐसी स्थिति में मॉडल शॉप दुकाने केबल नमूना बनकर ही रह गई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!