ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। जनपद पंचायत देवसर क्षेत्र के ग्राम पंचायत उज्जैनी एवं मझौली के करीब एक दर्जन से अधिक श्रमिक लंबित पारिश्रमिक भुगतान को लेकर जिला पंचायत पहुंच सरपंच एवं सचिव के खिलाफ लिखित शिकायत किया है।
उज्जैनी निवासी बुटाले केवट सहित अन्य कई श्रमिकों ने जिला पंचायत सीईओ के यहां शिकायत करते हुये बताया कि ग्राम पंचायत उज्जैनी-मझौली में तालाब, नाली एवं पुलिया का निर्माण कार्य कराया गया। लेकिन आज तक भुगतान नही किया गया। श्रमिकों का आरोप है कि तीनों निर्माण कार्य के एक भी भुगतान नही मिला है। पंचायत के सचिव एवं सरपंच कभी भी किसी कार्यस्थल पर देखने तक नही आये। कामकाज बृजेन्द्र प्रसाद यादव के द्वारा देखा जा रहा था और उन्हीं के कहने पर कार्य किया गया। श्रमिकों ने बताया कि पारिश्रमिक भुगतान न मिलने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार सरपंच-सचिव से लंबित भुगतान के संबंध में चर्चा भी किया गया। किन्तु पारिश्रमिक भुगतान करने में टालमटोल किया जा रहा है। श्रमिकों ने इस ओर जिला पंचायत सीईओ का ध्यान आकृष्ट कराया है।