प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों पर हुई पुलिसिया लाठीचार्ज, भाजपा के ताबूत की भी बनेगी कील — अनिल यादव।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में UPPCS, RO/ARO परीक्षा का आयोजन एक डेट में कराने व नॉर्मलाइजेशन के विरोध में आंदोलनरत प्रतियोगी छात्रों पर भाजपा सरकार के द्वारा कराए लाठीचार्ज को कायरतापूर्ण कृत्य बताते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सोनभद्र ने इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने बताया कि देशभर के 10 हजार से ज्यादा नौजवान आज प्रयागराज में इकठ्ठा हैं। वे लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली से आक्रोशित हैं। अपने भविष्य को लेकर चिंतित युवा चाहते हैं कि PCS और RO/ARO का पेपर एक डेट में हो ताकि गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे। जबकि सत्ता के मद में चूर रोजगार विरोधी भाजपा सरकार इनकी माँग पर गौर फरमाने की बजाय इनकी आवाज दबाने का कुचक्र रच रही है और भाजपा सरकार द्वारा की गई लाठीचार्ज ही उसके ताबूत की कील बनेगी।

उन्होंने सरकार से सवाल किया कि यह निकम्मी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ अभी और कितना खिलवाड़ करेगी? जिस ‘नॉर्मलाइजेशन’ प्रक्रिया से न्यायपूर्ण परीक्षा करा पाना सम्भव ही नहीं है उसे सरकार जबरदस्ती छात्रों पर क्यों थोपना चाहती है? श्री अनिल यादव ने कहा कि अभ्यर्थियों की आवाज को डंडे के सहारे दबाने की साजिश करना इस युवा विरोधी व रोजगार विरोधी सरकार की प्राथमिकता बन चुकी है। जिस कुर्सी के अहंकार में भाजपा अभ्यर्थियों पर पुलिसिया डंडे चलवा रही है, बहुत जल्द यही नौजवान उस कुर्सी से इन्हें खींचकर नीचे गिराएंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!