ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।
सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। बिलौंजी चौराहा एवं कॉन्वेंट के देवरा-एलआईजी मार्ग का अतिक्रमण हटाने के लिए वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद संतोष शाह ने परिषद की बैठक में पॉचवी बार मुद्दा उठाया है। इस दौरान आयुक्त ने आश्वस्त किया है कि 15 दिन के अन्दर हर हाल में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूर्ण कर दी जावेगी।
दरअसल बिलौंजी चौराहा एवं कॉन्वेंट स्कूल के आगे देवरा मार्ग के एलआईजी के कई लोगों के द्वारा सड़क को अपने कब्जे में कर रखा है। जिसके चलते पूरी सड़क 1-वे होने से आये दिन वाहनों में टक्कर से सवार लोग घायल भी हो जा रहे हैं।
पार्षद संतोष शाह ने पिछले दिनों शुक्रवार को आयोजित ननि परिषद बैठक में यहां तक अवगत कराया कि अतिक्रमण के चलते इस सड़क मार्ग में तीन लोगों की जाने जा चुकी हैं और कई लोग जख्मी भी हो चुके हैं। पार्षद ने यहां तक बताया कि सड़क के किनारे कई लोगों ने छोटी-छोटी दिवाले खड़ी कर आंगन के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ लोग सड़क पर ही बड़ी वाहन खड़ी कर आवागमन को बाधित कर रखा है। पार्षद ने कहा कि अतिक्रमण उक्त मार्ग का हटाना अति आवश्यक है। अन्यथा किसी दिन बड़ी अनहोनी हो सकती है। आयुक्त डी.के. शर्मा ने परिषद को आश्वस्त कराया है कि इस तरह के जितने भी शहर में अतिक्रमण हैं। उन्हें 15 दिवस के अन्दर हटाकर कार्रवाई कर ली जावेगी।
सड़क पर मिक्चर मशीन, आवागमन बन्द:- देवरा-एलआईजी मार्ग में आधा दर्जन से अधिक कई सालों से मिक्चर मशीन का पार्किंग बना लिया गया है। आवागमन इसके वजह से भी बाधित है। आरोप लगाया जा रहा है कि नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता यहां का अतिक्रमण हटाने में कभी कोई दिलचस्पी नही दिखाया है। जिसके चलते एलआईजी-देवरा मार्ग में दिनों-दिन अतिक्रमण बढ़ता गया और अब यहां के कुछ अतिक्रमण कारियों ने सड़क पर भी अपनी खुद की संपत्ति मानकर आवागमन को बाधित कर रखा है। धोखे से कोई वाहन इस मार्ग से निकलने का प्रयास करता है तो उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और जद्दोजहद एवं तूम-तड़ाम के साथ ही गुजरना पड़ता है। यही नही सड़क के किनारे पेड़ की झाड़िया भी आवागमन में बाधित हैं। इनकी कटाई समय-सयम पर नही की जा रही है। जो बड़े-बड़े वाहनों को आवागमन में बाधक बन जाते हैं।