ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।
सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर के मुख्य गेट पर किए गए अतिक्रमण को नगर निगम ने हटाया है। इस दौरान नगर निगम अमले के साथ कोतवाली पुलिस मौके पर मौजूद रही।
मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल के आसपास अतिक्रमण कर दुकान संचालित की जा रही है। जहां अतिक्रमण में बनी दुकानों को हटाने अतिक्रमण दस्ता पहुंचा। जिसे देखकर दुकानदार परेशान हो गये।
वही आयुक्त ने दुकानदारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अस्पताल में आने जाने के दौरान मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही गंभीर मरीज को अस्पताल पहुंचाने वाली एंबुलेंस को भी गेट पर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए यहां से अन्यत्र सभी दुकानदारों को स्थान दिया जाएगा।
इसके बाद नगर निगम अमला ने अस्पताल गेट के पास से दुकानदारों की ओर से बनाई गई झोपड़ी सहित दुकानों को हटाया। मौके पर कोतवाली पुलिस मौजूद रही।