अख्तियारपुर परेया पंचायत के वार्ड सदस्य तथा जनता मुखिया के खिलाफ क्यों अविश्वास लगाने को लिखा पत्र ।

*अख्तियारपुर परेया पंचायत के वार्ड सदस्य तथा जनता मुखिया के खिलाफ क्यों अविश्वास लगाने को लिखा पत्र* ।


बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत अख्तियारपुर परेया पंचायत के मुखिया उदय कुमार के विरोध में पंचायत स्थानीय लोगों के द्वारा एक आवेदन तैयार कर गांव में घूम-घूम कर हस्ताक्षर कराया जा रहा है।
आवेदन में स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है की मुखिया उदय कुमार भ्रष्ट एवं चरित्रहीन मुखिया है उनके विरुध निम्न शिकायतें हैं
आपको जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन में कई गंभीर आरोप लगाया गया है।
कहा गया है की मुखिया उदय साह के द्वारा पंचायत में किसी भी सदस्यों को सम्मान नहीं दी जाती।
विकास के सभी काम घटिया तरीके से कराई जा रही है ।

शिकायतें मुख्य रूप से इस प्रकार है:-



सरकार से मिलने वाली योजना में जब तक कमीशन नहीं मिलता तब तक किसी भी जनता को मिलने वाले लाभ  जनता तक नहीं पहुंचने देता है जिसका विरोध करने पर वार्ड सदस्य की बैठक कभी नहीं बुलाई जाती।

कभी-कभी भोले भाले वार्ड सदस्य का हस्ताक्षर झांसे में देकर जबरन सादे कागज पर करवा लिया जाता है।
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योजना से मिलने वाले लाभ को जनता तक भी नहीं पहुंचने देता दिया जाता है ।
जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ,मनरेगा योजना, मुख्यमंत्री आवास  योजना के नाम पर मोटी रकम वसूली कर खा जाता है मुखिया।
जिसके चलते आम जनता में सभी प्रतिनिधियों के विरुद्ध पंचायत में काफी आक्रोश है।
ऐसी अवस्था में वर्तमान मुखिया के साथ मिलकर काम करना असंभव प्रतीत होता है यह वार्ड सदस्यों का कहना है।
मुख्यमंत्री साथ निश्चय योजना के तहत 2 करोड़ रूपया वर्तमान में मुखिया के फंड में आया।
पैसा आने के बाद  जब वार्ड सदस्य उसके पास अपने-अपने क्षेत्र में काम करने के लिए कहा तो वर्तमान मुखिया का कहना है की 10% पैसा जमा करके दो करोड़ रूपया लाया हूं तुम लोग अपने-अपने क्षेत्र में काम करवाना चाहते हो तो जितना लागत होगा उसका 50% कमीशन मुझे चाहिए ।
वर्तमान मुखिया उदय साह  बिचौलिया, दलाल के द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा निर्माण कराए गए सड़क पर दोबारा से मात्र 1 इंच पीसीसी करवा कर सारा काम का सारा पैसे का बिल बनाकर आपस में बांट लेता हैं।
कोई भी काम ग्राम पंचायत के  सरकारी भवन में ना करा कर बल्कि निजी आवास पर कराई जाती है जिसके वजह से सभी वार्ड सदस्यों एवं स्थानीय जनता में अविश्वास पैदा हो गया है।
इस तरह के कई गंभीर आरोप वार्ड सदस्य सहित आम जनता ने लिखित रूप से पत्र के माध्यम  हस्ताक्षर करते दिखे।



अब प्रश्न यह उठता है कि आखिर अख्तियापुर परेया पंचायत में जब से उदय साह मुखिया बने तब से लेकर अब  तक लगातार वाद विवाद होते रहा है।
क्या जानता अपने नेतृत्व करता का चुनाव सही से नहीं करी या कुछ अन्य चुनावी एजेंडे हैं।
या मुखिया के विरोधी मुखिया के चरित्र पर दाग लगाने में लगे हैं बहराल यह पत्र जिला अधिकारी या प्रखंड कार्यालय पहुंचने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की सच्चाई क्या है।

हालांकि इस संदर्भ में न्यूज़ लाइन नेटवर्क बिहार संवाददाता ने मुखिया उदय साह से कई बार संपर्क करने की कोशिश की।

दूरभाष से भी बात करने का प्रयास किया गया परंतु मुखिया उदय साह का कोई जवाब नहीं आया।

रिपोर्ट – जीकेपी राजू (बिहार)

Leave a Reply

error: Content is protected !!