मोरवा में देर रात हुई दुर्घटना में युवक की गई जान, घंटों लगा रहा जाम।

ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।

सिंगरौली/मध्य प्रदेश। गुरुवार देर रात मोरवा थाना क्षेत्र के शुक्ला मोड़ समीप एक सड़क दुर्घटना में युवक की जान चली गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क मार्ग पर जाम लगा कर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद सिंगरौली जयंत एवं सिंगरौली गोरबी मार्ग पर लंबा जाम लग गया।

इन घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी, बरगवां निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा, तहसीलदार अभिषेक यादव, गोरबी चौकी प्रभारी भिपेंद्र पाठक, जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार ने परिजनों को सांत्वना देते हुए उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाते हुए किसी तरह जाम खुलवाया एवं शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!