टैबलेट पाकर खिले छात्रों के चेहरे : संजय सेठ सांसद राज्यसभा ने किया वितरण

न्यूजलाइन नेटवर्क, लखनऊ ब्यूरो
रिपोर्ट – अधीश कुमार टंडन
लखनऊ : संजय सेठ जी, सांसद, राज्यसभा द्वारा वर्ष 1904 में स्थापित उत्तर भारत की प्राचीनतम पॉलीटेक्निक संस्था हीवेट पॉलीटेक्निक, महानगर, लखनऊ परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत सत्र 2023-24 के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के 462 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। अपने सम्बोधन में मा० सांसद जी ने संस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर, जनप्रतिनिधिगण, डा० एस० अस्थाना, अध्यक्ष, प्रबन्ध समिति, सदस्य राजेश कुमार एवं संजय कुमार, सम्पूर्ण संस्था स्टॉफ सहित छात्र / छात्रायें उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निकों के प्रधानाचार्यगण भी उपस्थित रहे। संस्था की साफ-सफाई, अनुरक्षण, क्लीन- ग्रीन कैंपस, वाई-फाई सुविधा की माननीय सांसद जी द्वारा प्रशंसा की गयी । संस्था ” हीवेट पॉलीटेक्निक” को 100% प्रवेश क्षमता के साथ ए०आई०सी०टी०ई० नार्म्स के अनुरूप छात्र / छात्राओं को शिक्षण-प्रशिक्षण प्रदान किये जाने पर मा० सांसद जी द्वारा संस्था प्रधानाचार्य कुन्दन सिंह की भी प्रशंसा की गयी ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!