3 दिसंबर को एकजुट होगा सर्व हिंदू समाज – बंगलादेश में हो रहे हिंसा पर आक्रोश रैली कर भारत सरकार के नाम सौंपेंगे ज्ञापन

सर्व हिंदू समाज का सर्व समाज से आह्वान – अधिक से अधिक संख्या में जुटें हिंदू भाई बहन

यह आक्रोश रैली भारत के नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे हिंसा के विरुद्ध एक जन जागरण

न्यूजलाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो

रिपोर्ट – खेमेश्वर पुरी गोस्वामी
मुंगेली : ज्ञात हो कि विगत चार महीनों से बंगलादेश में रह रहे हिंदुओं पर कट्टरपंथियों द्वारा लगातार हिंसा, लूटपाट ,अनाचार व आगजनी की घटनाएं कारित की जा रही हैं,जिनको लेकर सम्पूर्ण भारत में आक्रोश व्याप्त है व 3 दिसंबर को सर्व हिंदू समाज द्वारा देशव्यापी आक्रोश रैली व भारत सरकार को ज्ञापन सौंप अंतरराष्ट्रीय हिंसा के विरुद्ध दबाव बना एक नीति स्थापित करने हेतु आग्रह करना है।
बता दें कि उक्त आयोजन पूरे देश भर में ज़िला स्तर पर आयोजित किया जाना है जिसके तहत छत्तीसगढ़ प्रांत के मुंगेली जिले में भी सर्व हिंदू समाज द्वारा आक्रोश रैली व ज्ञापन सौंपा जाना आयोजित किया गया है जिसके तारतम्य में मुंगेली में सर्व हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने आयोजन की तैयारी को लेकर परिचर्चा बैठक आयोजित की।


जिसमें 3 दिसंबर को हिंदू धर्म संस्कृति सुरक्षा मंच के तत्वावधान में सर्व समाज द्वारा बंगलादेश में हो रहे हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में, प्रदर्शन व आक्रोश रैली, सामान्य सभा तपश्चात भारत सरकार के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाना तय किया गया है।
बैठक में आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चाएं हुईं, जिनमें समाजसेवी नरेश अग्रवाल द्वारा सर्व हिंदू समाज का आह्वान किया गया और उन्होंने कहा कि आज विश्व के सामने हिंदू समाज को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंसा व‌ कट्टरपंथियों द्वारा लगातार लूटपाट, आगजनी व अनाचार की समस्या पड़ोसी देश में बनी हुई है और थमने का नाम नहीं ले रहा जो कि हमारे सर्व समाज के लिए अत्यंत चिंताजनक विषय है व यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाया गया तो भविष्य में यह और भी भयावह स्थिति बन सकती है, अतः हमें बंगलादेश में रह रहे हमारे भाई-बहनों के लिए उनके हक की लड़ाई लड़ने एकत्रित होकर,भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा जाना है ताकि हमारी बात विश्व पटल रखने हेतु सरकार बाध्य हो व अंतराष्ट्रीय राजनीतिक दबाव बन सके व बंगलादेश में हो रहे अनाचार पर अंकुश लग सके।


इसी प्रकार समाजसेवी आकाश परिहार ने कहा कि हमें एक पूरी कार्ययोजना तैयार कर अपनी बात आक्रोश रैली के माध्यम से भारत सरकार तक पहुंचानी है,व एक माध्यम तैयार करना है कि भविष्य में भी विश्व के किसी भी हिस्से में हिंदू समाज पर अत्याचार हो तो सम्पूर्ण भारत वासी एकजुट होकर आवाज उठा सकते हैं।
समाजसेवी शैलेश पाठक ने अपना विचार रखते हुए कहा कि अभी नहीं तो कभी नहीं, यदि हम आज अपने समाज के लिए नहीं जागे तो भविष्य में भी जगने की संभावनाएं कम प्रतीत होगी, अतः सर्व हिंदू समाज से आग्रह है कि अब ही जाग उठें व हमारी वसुधैव कुटुम्बकम की परिभाषा को चरितार्थ करते हुए विश्व के किसी भी कोने में हो रहे हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाएं।
वरिष्ठ पत्रकार सुशील शुक्ला ने कहा कि ऐसे आयोजन का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार पर जोर देकर एक होना चाहिए ताकि सरकार के सम्मुख संख्या बल को प्रस्तुत किया जा सके।

संदीप ताम्रकार ने कहा कि हम सभी हिंदू एक हैं, हमारे ऊपर आने वाला संकट जातिवाद नहीं होता है बल्कि सर्व समाज को एक रुप में आती है, हिंदुत्व की अस्मिता को लेकर यदि हमने आज चिंता नहीं की तो भविष्य में गंभीर रूप देखना पड़ सकता है, बंगलादेश में हो रहे अत्याचार जैसी स्थिति भारत न आए इसके लिए हमें एक होना आवश्यक है, क्योंकि की पड़ोसी देश में चल रहे हिंसा भयंकर रूप से देखने में आ रहा है।इस आयोजन में मातृशक्ति को भी पुरजोर विरोध करने बड़ी संख्या में आगे आना होगा। इसमें राजनीति का भाव न लाते हुए सर्व समाज को आगे आना चाहिए।


राजकुमार कश्यप ने कहा कि जिस तरह समस्त कर्मचारी व अन्य कार्यों में लगे संस्था समय-समय पर तरह-तरह का विरोध करने के लिए अवकाश लेकर विरोध प्रदर्शन करते हैं उसी तरह राष्ट्र व सर्व समाज के हित के लिए भी एक दिन का अवकाश लेकर या आंशिक अवकाश लेकर समाज हित के आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाने आगे आना चाहिए। चूंकि यह कार्यक्रम किसी संस्था या संगठन का नहीं बल्कि समूचा हिंदू समाज का है,यह विरोध आक्रोश रैली भारत के किसी धर्म या समुदाय का नहीं बल्कि बंगलादेश में हो रहे अत्याचार व हमें हमारे देश में वसुधैव कुटुम्बकम की संस्कृति को सुदृढ़ करने का है, इसके लिए स्वयं हर एक हिंदू समाज के व्यक्ति को आगे आना चाहिए।
बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंगल भवन राजपूत समाज, पड़ाव चौक बायपास में एकत्रिकरण होकर पड़ाव चौक में सभा का आयोजन करते हुए बलानी चौक,पुराना बस स्टैंड होते हुए दाऊपारा चौक पर पुनः एक सभा आयोजित किया जाना है तत्पश्चात भारत सरकार के नाम बंगलादेश में हिंदूओं पर हो रहे हिंसा पर रोक लगवाने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।


उक्त कार्यक्रम में जिले भर के सर्व हिंदू समाज से आग्रह किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में जुटें व अपनी बात विश्व पटल पर पहुंचाएं।
उक्त अवसर पर नरेश अग्रवाल,आकाश परिहार, रामवतार साहू, संतोष साहू,मोहन साहू ,गणेश साहू, संदीप ताम्रकार, रमेश कुलमित्र, कीर्ति वैष्णव,बंटी जायसवाल, ब्रम्ह दत्त त्रिपाठी, शैलेश पाठक,आकाश सोनी,दीपक कुमार,राजकुमार कश्यप,राणा सिंह,पद्मराज सिंह,बंटी मक्कड़, रामशरण यादव,यशवंत सिंह, खेमेश्वर पुरी गोस्वामी सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में सर्व समाज की बधुगण तथा माताएं बहनें व समाजसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!