दुकानदार को दबंगों ने आंख में पेट्रोल डाल कर पीटा।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले अंतर्गत कुढ़नी थाना क्षेत्र के जमीन कमतौल निवासी दुकानदार राहुल कुमार ने आंख में पेट्रोल डाल कर मारपीट, लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए कुढ़नी पुलिस को आवेदन सौंपने की बात बताई है।


दिए गए आवेदन में राहुल कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मुज़फ्फरा कमतौल के नौलखा मंदिर के समीप उनका दुकान स्थित है।रविवार की देर शाम उनके दुकान पर किशनपुर मोहिनी निवासी दो युवक व अज्ञात लोग बाइक से उनके दुकान पर पहुँचा।पहुँचने के बाद दुकान से समान खरीदा।जिसका पैसा मांगने पर उनके साथ गाली गलौज व मारपीट की।साथ ही दुकान से 2000 रुपये कैश भी निकाल लिया।साथ ही मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर शरीर पर छिड़ककर मारने की कोशिश की।शोर सुनकर आसपास के लोग के आने के बाद उनकी जान बची।घायल होने के बाद पीएचसी में इलाज कराया गया।जहाँ से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।


मामले में कुढ़नी थानाध्यक्ष रविप्रकाश ने बताया कि उक्त मामला मेरे संज्ञान में आया है जांच की जा रही है आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!