न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो
रिपोर्ट – विजय कुमार कोसले (जिला संवाददाता)
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत लेंध्रा छोटे के भाटापारा “लोहरीडिपा” में छ.ग.दिव्यांग साकार शक्ति संगठन के सदस्यों के द्वारा कर्मयोग सेवा संस्थान के कुछ सदस्यों के साथ रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दे रहे हैं प्रेम और सद्भावना के साथ “मानव-मानव एक समान” का संदेश।
इस कार्यक्रम में छ.ग.सर्व दिव्यांग साकार शक्ति संगठन के अध्यक्ष चंद्रकांत लहरें(जिला जांजगीर चांपा), उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण माली (डभरा जिला शक्ति से), के साथ कुछ और सदस्य- शिवनारायण माली, दुष्यंत साहू एवं गिरधर टंडन और उनके अनेंक साथी उपस्थित थे। इन लोगों का मुख्य उद्देश्य है जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मानवता और इंसानियत का संदेश देना।
ये सभी लोग हमारे सुप्रसिद्ध और पुराने लोक गीतों को मंच में प्रस्तुत कर यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं की कोई भी विकलांग व्यक्ति कमजोर नहीं होता बस उसे एक अच्छी माहौल और सहयोग की जरूरत होती है फिर वो भी एक सहज इंसान की तरह हर कार्य में सफलता प्राप्त कर एक बुलंदी पर पहुंच सकते हैं।
यह कार्यक्रम ग्राम लेंध्रा छोटे के “कर्मयोग सेवा संस्थान” के सदस्य – सरोज निराला, अनिल निराला, देवकुमार निषाद और उनके सहयोगी मित्रों के मार्गदर्शन और सहयोग से किये जा रहें हैं। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में लेंध्रा भाटापारा लोहरीडिपा, लेंध्रा छोटे और नाचनपाली से बहुत अधिक संख्या में बुजुर्ग, माता,भाई और बहनें पहूंच कर कार्यक्रम के आनंद लें रहें हैं।